जोधपुर. जिले में एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खा लिया. यह घटना जिले के देचू थाना क्षेत्र के लोड़ता गांव की बताई जा रही है. वहीं मृतक परिवार पाकिस्तान से आया हुआ बताया जा रहा है. बता दें कि परिवार का एक युवक जिंदा है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.
दरअसल, जिले के ग्रामीण देचू थाना क्षेत्र के लोड़ता गांव में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो मौके पर एक खेत में 11 लोगों के शव पड़े हुए थे. साथ ही एक युवक घायल पड़ा हुआ था. जिसे पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस की शिनाख्त ने पता चला है कि मृतकों में 2 आदमी, 4 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं. जानकारी के अनुसार मृतक परिवार पाक विस्थापित है. कुछ समय पहले ही यह परिवार पाकिस्तान से जोधपुर आया था. सभी मृतक लोड़ता गांव के एक खेत में ट्यूबवेल पर काम करते थे और वहीं पर पास ही में बनी झोपड़ी में रहते थे.
यह भी पढ़ें : जैसलमेर: 87 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, अवैध पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस भी बरामद
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि सभी की मौत जहर खाने या कीटनाशक खाने से हुई है. पुलिस के मुताबिक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है. लेकिन फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है. सूचना पर जोधपुर ग्रामीण एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. एफएसएल की टीम जांच में जुटी हुई है.
घर में एक मात्र सदस्य जीवित मिला
बुधाराम का एक मात्र पुत्र केवलराम (35) जिंदा बचा हैं. उसने बताया कि वह टयूबवेल पर ही था. खाना खाकर रेत के टीले पर सोने चला गया. सुबह उठकर देखा तो उसके परिवार के सभी शव कमरे में पड़े थे. जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी.
मृतकों में एक नर्स भी शामिल थी
मृतकों में बुधाराम की एक पुत्री प्रिया जो की बालेसर में रहकर एक निजी अस्तपाल में नर्स की नौकरी करती थी, जो कि 10 दिन पहले ही लोड़ता गई थी.
मृतकों के शरीर पर चोट के निशान नहीं
मृतकों के शव पर चोट के किसी प्रकार के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया की प्रथम दृष्टया मौत की वजह जहरीला पदार्थ खानें से हुई हैं. सूत्रों ने बताया कि मृतकों के शव जिस कमरे में मिले उस कमरे में जहर के इंजेक्शन का डिब्बा और सिरिंज भी मिली है.