ETV Bharat / city

जेएनवीयू में अध्यक्ष व महासचिव पद पर होगा त्रिकोणीय संघर्ष, प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी पदों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची मंगलवार को जारी कर दी गई. अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई से हरेंद्र चौधरी, एसएफआई से अरविंद सिंह भाटी व एबीवीपी से राजवीरसिंह बांता के बीच चुनावी मुकाबला होगा. इससे पहले मोतीसिंह जोधा और लीला मेघवाल ने भाटी के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया.

Triangular contest for president in JNVU student union election, final list out
जेएनवीयू में अध्यक्ष व महासचिव पद पर होगा त्रिकोणीय संघर्ष, प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 7:24 PM IST

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. मंगलवार सुबह नाम वापसी के बाद सभी पदों के लिए अंतिम सूची जारी कर दी (Final list of candidates of JNVU) गई. इस सूची को देखने से साफ नजर आता है कि अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष होगा. इस पद के लिए कुल 5 नामांकन वापस हुए. इनमें 2 एसएफआई के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी के पक्ष में हुए हैं. इनमें मोतीसिंह जोधा भी शामिल हैं.

मंगलवार सुबह राजपूत हॉस्टल में हुई एक बैठक के बाद मोतीसिंह जोधा ने भाटी के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके अलावा लीला मेघवाल ने भी भाटी के पक्ष में अपना नाम वापस लिया है. महासचिव व उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक नामांकन वापस हुए हैं. जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए अब एनएसयूआई से हरेंद्र चौधरी, एसएफआई से अरविंद सिंह भाटी व एबीवीपी से राजवीरसिंह बांता के बीच संघर्ष (Presidential candidates in JNVU) होगा. इन्हीं संगठनों के महासचिव पद के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ संगीता लूंकड ने बताया कि 26 अगस्त को मतदान होगा. जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है. छह जगह पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जेएनवीयू की तरह एमबीएम विश्वविद्यालय सहित शहर के अन्य संस्थानों में भी प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है.

पढ़ें: Student Union election : जेएनवीयू में दोनों संगठनों ने जाट प्रत्याशी को उतारा मैदान में

सभी की नजरें थीं जोधा पर: अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी व एनएसयूआई के प्रत्याशियों की सीधी टक्कर एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी दे रहे थे. भाटी के अलावा मोतीसिंह जोधा भी भी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे थे. लेकिन सोमवार को एनएसयूआई की रैली में समाज विशेष को लेकर की गई टिप्पणी से माहौल बदल गया. जिसके बाद मोतीसिंह जोधा ने अरविंद सिंह के पक्ष में नामांकन वापस ले लिया. इससे पहले सभी की नजरें जोधा पर ही थी, क्योंकि जोधा के खड़े रहने से सीधा नुकसान भाटी को होता.

पढ़ें: Uproar in JNVU: एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने किया बीच बचाव

ये हैं प्रत्याशी: उपाध्यक्ष पद के लिए अक्षय मेघवाल, जय सिंह, निधि राजपुरोहित, ओमा राम देवासी, ओमा राम, प्रशांत शर्मा, सोमराज व सूर्य प्रकाश. महासचिव पद के लिए जितेन्द्र देवड़ा, नरेन्द्र विश्नोई, व वत्सल परिहार के बीच मुकाबला होगा. संयुक्त महासचिव पद के लिए बाबूलाल, चिराग सिंह भाटी, दिनेश पंवार, मनोज प्रजापत, मुकेश व पुखराज बिश्नोई मैदान में हैं. रिसर्च रिप्रजेंटेटिव्स- कुंदन कंवर, सुनील खती और यशस्वी ईनाणियां में मुकाबला होगा.

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. मंगलवार सुबह नाम वापसी के बाद सभी पदों के लिए अंतिम सूची जारी कर दी (Final list of candidates of JNVU) गई. इस सूची को देखने से साफ नजर आता है कि अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष होगा. इस पद के लिए कुल 5 नामांकन वापस हुए. इनमें 2 एसएफआई के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी के पक्ष में हुए हैं. इनमें मोतीसिंह जोधा भी शामिल हैं.

मंगलवार सुबह राजपूत हॉस्टल में हुई एक बैठक के बाद मोतीसिंह जोधा ने भाटी के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके अलावा लीला मेघवाल ने भी भाटी के पक्ष में अपना नाम वापस लिया है. महासचिव व उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक नामांकन वापस हुए हैं. जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए अब एनएसयूआई से हरेंद्र चौधरी, एसएफआई से अरविंद सिंह भाटी व एबीवीपी से राजवीरसिंह बांता के बीच संघर्ष (Presidential candidates in JNVU) होगा. इन्हीं संगठनों के महासचिव पद के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ संगीता लूंकड ने बताया कि 26 अगस्त को मतदान होगा. जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है. छह जगह पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जेएनवीयू की तरह एमबीएम विश्वविद्यालय सहित शहर के अन्य संस्थानों में भी प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है.

पढ़ें: Student Union election : जेएनवीयू में दोनों संगठनों ने जाट प्रत्याशी को उतारा मैदान में

सभी की नजरें थीं जोधा पर: अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी व एनएसयूआई के प्रत्याशियों की सीधी टक्कर एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी दे रहे थे. भाटी के अलावा मोतीसिंह जोधा भी भी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे थे. लेकिन सोमवार को एनएसयूआई की रैली में समाज विशेष को लेकर की गई टिप्पणी से माहौल बदल गया. जिसके बाद मोतीसिंह जोधा ने अरविंद सिंह के पक्ष में नामांकन वापस ले लिया. इससे पहले सभी की नजरें जोधा पर ही थी, क्योंकि जोधा के खड़े रहने से सीधा नुकसान भाटी को होता.

पढ़ें: Uproar in JNVU: एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने किया बीच बचाव

ये हैं प्रत्याशी: उपाध्यक्ष पद के लिए अक्षय मेघवाल, जय सिंह, निधि राजपुरोहित, ओमा राम देवासी, ओमा राम, प्रशांत शर्मा, सोमराज व सूर्य प्रकाश. महासचिव पद के लिए जितेन्द्र देवड़ा, नरेन्द्र विश्नोई, व वत्सल परिहार के बीच मुकाबला होगा. संयुक्त महासचिव पद के लिए बाबूलाल, चिराग सिंह भाटी, दिनेश पंवार, मनोज प्रजापत, मुकेश व पुखराज बिश्नोई मैदान में हैं. रिसर्च रिप्रजेंटेटिव्स- कुंदन कंवर, सुनील खती और यशस्वी ईनाणियां में मुकाबला होगा.

Last Updated : Aug 23, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.