ETV Bharat / city

जोधपुरः ट्रायल कोर्ट द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाने को हाईकोर्ट में चुनौती - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार को जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने दुष्कर्म का आरोप लगाये जाने को चुनौती देने वाली एक निगरानी याचिका की सुनवाई में मामले का रिकॉर्ड पेश करने के निर्देश दिये है. कोर्ट ने इसके साथ ही अप्रार्थी शिकायतकर्ता को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब तलब किया है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news, jodhpur high court, जोधपुर हाईकोर्ट
दुष्कर्म का आरोप लगाने को हाईकोर्ट में चुनौती
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 9:28 PM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने निचली अदालत द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाये जाने को चुनौती देने वाली एक निगरानी याचिका की सुनवाई में मामले का रिकॉर्ड पेश करने के निर्देश दिये है. जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने यह आदेश एक याचिकाकर्ता की ओर से दायर निगरानी याचिका की सुनवाई में दिए है. कोर्ट ने इसके साथ ही अप्रार्थी शिकायतकर्ता को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब तलब किया है.

वहीं यह ऑब्जर्वेशन लिखा है कि याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने शिकायतकर्ता पीड़िता की ओर से पुलिस के समक्ष 29 जून 2019 को दिये गये बयानों की प्रति पेश की है. जिसे उन्होने आरटीआई के तहत 07 जनवरी 2020 को प्राप्त किया था. मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कौशल शर्मा ने कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ निचली अदालत ने आईपीसी की धाराओं 376 (2 एन ए) 366, 368 और 384 के तहत आरोप सुनाए है जो कि एकदम गलत है. क्योंकि निचली अदालत ने रिकॉर्ड में उपलब्ध मटेरियल पर बिना विचार और ज्यूडिशियल मांइड एप्लाई किये बिना ही चार्जेज फ्रेम कर दिये गए. इसी से निराश होकर यह निगरानी याचिका दायर की है.

पढ़ेंः चूरू: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल

क्या था मामला...

दरअसल, याचिकाकर्ता के खिलाफ एक विवाहिता (जो याचिकाकर्ता के साथ लिव इन) में रहती है. उसने अपने पहले पति के कहने पर याचिकाकर्ता के खिलाफ दुष्कर्म करने और उसके फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करते का आरोप लगाया गया था. जबकि पीड़िता की ओर से पुलिस के समक्ष यह बयान दिया गया कि वह बालिग है और विवाहित भी है. जबकि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था.

जिससे दुखी होकर वह अपनी इच्छा से याचिकाकर्ता के साथ पिछले 8 सालों लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. जिसके बारे में जोधपुर कोर्ट में दस्तावेज भी तैयार कराए गये थे. बाद में विवाहिता को उसके पति ने ढूंढ निकाला और उसके माध्यम से याचिकाकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई. जिसके तहत पुलिस ने ट्रायल कोर्ट में मुकदमा दायर कर चार्जेज फ्रेम किए.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने निचली अदालत द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाये जाने को चुनौती देने वाली एक निगरानी याचिका की सुनवाई में मामले का रिकॉर्ड पेश करने के निर्देश दिये है. जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने यह आदेश एक याचिकाकर्ता की ओर से दायर निगरानी याचिका की सुनवाई में दिए है. कोर्ट ने इसके साथ ही अप्रार्थी शिकायतकर्ता को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब तलब किया है.

वहीं यह ऑब्जर्वेशन लिखा है कि याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने शिकायतकर्ता पीड़िता की ओर से पुलिस के समक्ष 29 जून 2019 को दिये गये बयानों की प्रति पेश की है. जिसे उन्होने आरटीआई के तहत 07 जनवरी 2020 को प्राप्त किया था. मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कौशल शर्मा ने कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ निचली अदालत ने आईपीसी की धाराओं 376 (2 एन ए) 366, 368 और 384 के तहत आरोप सुनाए है जो कि एकदम गलत है. क्योंकि निचली अदालत ने रिकॉर्ड में उपलब्ध मटेरियल पर बिना विचार और ज्यूडिशियल मांइड एप्लाई किये बिना ही चार्जेज फ्रेम कर दिये गए. इसी से निराश होकर यह निगरानी याचिका दायर की है.

पढ़ेंः चूरू: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल

क्या था मामला...

दरअसल, याचिकाकर्ता के खिलाफ एक विवाहिता (जो याचिकाकर्ता के साथ लिव इन) में रहती है. उसने अपने पहले पति के कहने पर याचिकाकर्ता के खिलाफ दुष्कर्म करने और उसके फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करते का आरोप लगाया गया था. जबकि पीड़िता की ओर से पुलिस के समक्ष यह बयान दिया गया कि वह बालिग है और विवाहित भी है. जबकि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था.

जिससे दुखी होकर वह अपनी इच्छा से याचिकाकर्ता के साथ पिछले 8 सालों लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. जिसके बारे में जोधपुर कोर्ट में दस्तावेज भी तैयार कराए गये थे. बाद में विवाहिता को उसके पति ने ढूंढ निकाला और उसके माध्यम से याचिकाकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई. जिसके तहत पुलिस ने ट्रायल कोर्ट में मुकदमा दायर कर चार्जेज फ्रेम किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.