जोधपुर. शहर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार सुबह जारी रिपोर्ट में शहर के नागौरी गेट और केके कॉलोनी क्षेत्र से सात नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके अलावा डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से ही ईरान से लाए गए भारतीयों में 27 जनों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की गई है,जो जैसलमेर, जोधपुर आर्मी के वैलनेस सेंटर में रह रहे हैं.
यह सभी 2 दिन पहले पॉजिटिव आई 2 महिलाओं के रिश्तेदार हैं. इनमें नागौरी गेट निवासी महिला के पांच रिश्तेदार व केके कॉलोनी निवासी महिला के पति और बेटी है. नागौरी गेट निवासी 5 नए मामलों में दो मथुरादास माथुर अस्पताल में ही भर्ती है जबकि तीन को आंगनवा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जिन्हें अब अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है जबकि केके कॉलोनी निवासी दोनों पॉजिटिव भी अस्पताल में भर्ती है.
यह भी पढ़ें- अलवर में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस, कुल संख्या बढ़कर हुई 5
आपको बता दें कि दोनों महिलाएं पहले से ही मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. नागौरी गेट निवासी महिला अहमदाबाद में अपनी बेटी का उपचार करवा कर लौटी थी. ऐसे में उसके अहमदाबाद से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. जबकि केके कॉलोनी निवासी महिला की अभी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार के के कॉलोनी में डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है.
पढ़ें- झुंझुनू में 6 नए Corona Positive केस, सभी तबलीगी जमात से लौटे, आंकड़ा हुआ 15
नए मामले सामने आने के बाद दोनों क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम भी करवाया जा रहा है. इसके अलावा नागौरी गेट क्षेत्र में जो 5 मामले आए हैं, उनके परिजनों के भी नमूने जांच के लिए शनिवार को लिए जाएंगे. जोधपुर शहर में अब तक कुल 17 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से ही ईरान से लाए गए भारतीयों में 27 जनों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की गई है, जो जैसलमेर, जोधपुर आर्मी के वैलनेस सेंटर में रह रहे हैं.