जोधपुर. शहर में अनलॉक के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में काफी बढ़ोतरी हुई है. शहर में इन-दिनों गुदगुदी गैंग सक्रिय है. यह गैंग ज्ञान शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आम लोगों के पास जाकर उनके साथ हंसी मजाक करता है और गुदगुदी कर जेब में से पैसे पार कर लेते हैं. गैंग में कुल 8 बच्चे हैं, जो कि शहर के अलग-अलग इलाकों में ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं.
ऐसा ही एक मामला शनिवार को देखने को मिला, जहां युवक की जेब से इस गैंग के बच्चों ने 50 हजार रुपये पार कर दिए. युवक को भनक लगने पर वह एक नाबालिग लड़की के पीछे भागा और उससे 19 हजार रुपये निकलवा लिए, लेकिन बाकी का पैसा अन्य बच्चे लेकर भाग गए.
पीड़ित युवक दिलीप सेन द्वारा इस संबंध में जोधपुर के उदय मंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. यहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उदय मंदिर पुलिस थाने के एएसआई ने बताया कि थाने पर उपस्थित होकर पीड़ित युवक ने रिपोर्ट दी और बताया कि वह बैंक से पैसे निकलवा कर अपने सैलून के बाहर खड़ा था. तभी 6 से 7 बच्चे जिनमें लड़कियां भी शामिल थीं वहां आए और उसके साथ हंसी मजाक करने लग गए और दिलीप के पेट में गुदगुदी करने लगे.
उसी दौरान मौका देखकर एक बच्चे ने युवक की जेब से 50 हजार रुपए पार कर लिए और मौके से फरार हो गए. जब पीड़ित युवक ने लड़की का पीछा किया और उसे रुकवा कर चुराया हुआ पैसा वापस ले लिया, लेकिन कुछ रुपए एक अन्य बच्चा लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.