ETV Bharat / city

ट्रिपल सुसाइड से सहमा जोधपुर का यह इलाका, पति-पत्नी और बेटे का घर में मिला शव

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 5:28 PM IST

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के शंकर नगर इलाके के बी सेक्टर में ट्रिपल सुसाइड का मामला सामने आया है. जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जोधपुर में आत्महत्या, Devnagar Police Station,  jodhpur suicide news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  triple suicide case,  suicide in jodhpur,  जोधपुर में सुसाइड, जोधपुर में ट्रिपल सुसाइड
ट्रिपल सुसाइड मामला

जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के शंकर नगर इलाके के बी सेक्टर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की.

एक ही परिवार के तीन लोगों ने की खुदकुशी

पुलिस ने बताया कि भोपालगढ़ निवासी राजेंद्र, उसकी पत्नी इंद्रा और उसके पुत्र नितिन ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. साथ ही घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी है. सूचना पर मृतक के माता-पिता भी भोपालगढ़ से जोधपुर पहुंचे हैं.

पढ़ेंः जोधपुर: जैतिवास तिहरे हत्याकांड का आरोपी दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर

एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि एक ही परिवार के तीन लोगों द्वारा आत्महत्या करने की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के मुताबिक मृतक परिवार के तीनों लोग भोपालगढ़ निवासी हैं और वे बोरानाडा इलाके में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करते थे.

एसीपी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि 50 वर्षीय राजेंद्र की बॉडी पंखे पर लटक रही थी तो वहीं उसकी पत्नी और पुत्र की बॉडी बिस्तर पर पड़ी मिली. पुलिस को अंदेशा है कि संभवत: राजेंद्र ने अपने पुत्र और पत्नी की आत्महत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली. पुलिस का कहना है कि मौके से उन्हें किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं, एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के शंकर नगर इलाके के बी सेक्टर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की.

एक ही परिवार के तीन लोगों ने की खुदकुशी

पुलिस ने बताया कि भोपालगढ़ निवासी राजेंद्र, उसकी पत्नी इंद्रा और उसके पुत्र नितिन ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. साथ ही घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी है. सूचना पर मृतक के माता-पिता भी भोपालगढ़ से जोधपुर पहुंचे हैं.

पढ़ेंः जोधपुर: जैतिवास तिहरे हत्याकांड का आरोपी दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर

एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि एक ही परिवार के तीन लोगों द्वारा आत्महत्या करने की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के मुताबिक मृतक परिवार के तीनों लोग भोपालगढ़ निवासी हैं और वे बोरानाडा इलाके में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करते थे.

एसीपी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि 50 वर्षीय राजेंद्र की बॉडी पंखे पर लटक रही थी तो वहीं उसकी पत्नी और पुत्र की बॉडी बिस्तर पर पड़ी मिली. पुलिस को अंदेशा है कि संभवत: राजेंद्र ने अपने पुत्र और पत्नी की आत्महत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली. पुलिस का कहना है कि मौके से उन्हें किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं, एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 3, 2020, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.