जोधपुर. अगले महीने जॉर्जिया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप (International Wushu Championship) में भाग लेने जा रही भारतीय टीम में जोधपुर की तीन होनहार बालिकाएं भी शामिल हैं. 2 से 7 अगस्त तक होने वाली इस चैंपियनशिप में जोधपुर की दीपशिखा, कामाक्षी और मेघना भाग ले रही हैं. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली तीनों बालिकाएं अलग-अलग वर्ग में मेडल के लिए रिंग में उतरेंगी.
दीपशिखा 48 किलो ग्राम में और कामाक्षी 70 किलो ग्राम वर्ग में भाग ले रही हैं. जबकि मेघना वुशु की इवेंट प्रतियोगिता ताउले में भाग लेंगी. तीनों खिलाड़ियों को जोधपुर से शनिवार शाम को दिल्ली रवाना किया गया. जहां शनिवार को वे आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर टीम के साथ रवाना होंगी. कोच विनोद आचार्य ने बताया कि पहला मौका है की जोधपुर की तीन प्लेयर टीम का प्रतिनिधत्व कर रही हैं. हमे उम्मीद है कि यह मेडल जीत कर आएंगी. जिससे जोधपुर में यह खेल और लोकप्रिय होगा. जोधपुर में वुशु काफी लोकप्रिय है. यहां के कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जा चुके हैं. पहली बार लड़कियां जा रही हैं.