ETV Bharat / city

SPECIAL : जोधपुर की लाइफ लाइन का 60 दिन का क्लोजर शुरू...स्टोर किए गए पानी से बुझेगी प्यास - Drinking water supply in Jodhpur

रेगिस्तान की लाइफ लाइन कही जाने वाली देश की सबसे लंबी नहर इंदिरा गांधी नहर में 22 मार्च से क्लोजर शुरू हो गया है. नहर के रखरखाव के लिए यह क्लोजर हो रहा है. पूर्व में 70 दिन का क्लोजर प्रस्तावित था. जिसे अब 60 दिन का किया गया है.

Indira Gandhi Canal the longest canal in the country,  Closure of Indira Gandhi Canal,  Drinking water supply in Jodhpur
इंदिरा गांधी नहर का क्लोजर शुरू
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 3:31 PM IST

जोधपुर. रेगिस्तान की लाइफ लाइन कही जाने वाली देश की सबसे लंबी नहर इंदिरा गांधी नहर में 22 मार्च से क्लोजर शुरू हो गया है. नहर के रखरखाव के लिए यह क्लोजर हो रहा है. पूर्व में 70 दिन का क्लोजर प्रस्तावित था. जिसे अब 60 दिन का किया गया है. देखिये ये खास रिपोर्ट

इंदिरा गांधी नहर का क्लोजर शुरू

जोधपुर में पानी की परेशानी उस समय होगी जब क्लोजर खत्म होगा. उसके बाद पानी की आवक को राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से जोधपुर पहुंचने में सात दिन लग जाएंगे. उस समय संकट के साथ-साथ इन दो माह में वाटर मैनजमेंट कैसे होगा, इसको लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी लगातार जुटे हैं. दावा किया जा रहा है कि अधिकांश दिनों में लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.

Indira Gandhi Canal the longest canal in the country,  Closure of Indira Gandhi Canal,  Drinking water supply in Jodhpur
स्टोर किए गए पानी से बुझेगी जोधपुर की प्यास

इसके लिए नहर की डिग्ग्यिों को भरा जा रहा है. इसके अलावा कायलाना और सुरपुरा को भी भरा जा रहा है. साथ ही पानी की चोरी रोकने के लिए भी अभियान शुरू किया गया है. साथ में विभाग के अधिकारी जनता से भी अपील कर रहे हैं कि गर्मी के दिनों में पानी का दुरुपयोग रोकें जिससे परेशानी नहीं हो. विभाग जनता से यह भी अपील कर रहा है अगर कहीं पाइप लाइन लीकेज दिखे तो तुरंत सूचना दें.

हलक तर करने का यह है प्लान

इंदिरा गांधी नहर में हर वर्ष कुछ समय के लिए क्लोजर होता है. गत वर्ष लॉक डाउन के चलते क्लोजर नहीं होने से अब इसकी अवधि बढ़ गई है. जोधपुर जलदाय विभाग के नगरीय खंड के मुख्य अभियंता नक्षत्र सिंह और नहर परियोजना के अधिकारी पिछले कई दिनों से लगातार इस पर मंथन कर रहे थे. नक्षत्र सिंह के अनुसार जोधपुर के प्रतिदिन 22 मार्च से क्लोजर से शुरू हो गया है. इसमें 30 दिन तक प्रतिदिन पीने योग्यपानी की आवक होगी.

Indira Gandhi Canal the longest canal in the country,  Closure of Indira Gandhi Canal,  Drinking water supply in Jodhpur
नहर में एक महीने तक आएगा पीने योग्य पानी

पढ़ें- पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र, इंदिरा गांधी और भाखड़ा नहर से हनुमानगढ़ के किसानों को पानी उपलब्ध कराने की मांग

इस दौरान दो हजार क्यूेसेक पानी आएगा. इसके बाद अगले बीस दिन तक मुख्य नहर में जगह जगह पर पांडिंग होगी. इस दौरान जहां पांडिंग नहीं होगी वहां मरम्मत का काम चलेगा. यह क्रम पूरे समय चलेगा. अंतिम दिस दिन तक के लिए नहर से बिलकुल पाानी आएगा. इसके लिए कायलाना, तख्तसागर और सुरपुरा की डिग्गियां भरी जा रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में की डिग्गियों में पानी का भराव हो रहा है.

खपत बढने से स्टोरेज नहीं होगा

जोधपुर शहर में वर्तमान में एक दिन छोड एक दिन 300 एमएलडी की खपत होती है. जो गर्मी में 315 एमएलडी तक पहुंचेगा. आवक जो होगी वह लगभग इसके बराबर ही होगी. ऐसे में स्टोरेज बढने की की उम्मीद अब नहीं रखी जा सकती है. ऐसे में क्लोजर के दौरान आवश्यकता होने पर दो दिन में एक बार पानी की आपूर्ति का भी प्लान तैयार किया गया है.

Indira Gandhi Canal the longest canal in the country,  Closure of Indira Gandhi Canal,  Drinking water supply in Jodhpur
पेयजल आपूर्ति के विकल्पों पर रहेगा ध्यान

वर्तमान में अभी 15 दिन का पानी स्टोरेज हो चुका है. चूंकि खपत बढने से अब स्टोरेज नहीं बढ़ सकता. ग्रामीण क्षेत्रों की डिग्गियों के लिए 7 से दस दिन का पानी स्टोरेज किया जा रहा है.

टैंकर से जलापूर्ति की भी तैयारी

शहर की 15 लाख से अधिक की जनसंख्या पूरी तरह से नहरी पानी पर ही निर्भर है. ऐसे में स्टोरेज का उपयोग होगा. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पानी उपलब्ध करवाना चुनौती है. इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर गांवों में पानी पहुंचाने के लिए टैंकर से जलापूर्ति के टेंडर किए गए हैं. जिससे आवश्यकता होने पर तुरंत उपयोग किया जा सके.

Indira Gandhi Canal the longest canal in the country,  Closure of Indira Gandhi Canal,  Drinking water supply in Jodhpur
पानी की चोरी रोकने पर विभाग का फोकस

पुलिस के साथ पेट्रोलिंग

पानी की चोरी रोकने के लिए विभाग की टीमों ने पुलिस के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. बीते दिनों में अवैध कनेक्शन की कार्रवाई भी की गई है. परियोजना के मुख्य अभियंता भंवराराम का कहना है कि जनसहयोग से ही पानी की चोरी बचाकर आमजन तक उपलब्ध करवाया जा सकता है.

इंदिरा गांधी नहर की फैक्ट फाइल

Indira Gandhi Canal the longest canal in the country,  Closure of Indira Gandhi Canal,  Drinking water supply in Jodhpur
इंदिरा गांधी नगर की फैक्ट फाइल

जोधपुर. रेगिस्तान की लाइफ लाइन कही जाने वाली देश की सबसे लंबी नहर इंदिरा गांधी नहर में 22 मार्च से क्लोजर शुरू हो गया है. नहर के रखरखाव के लिए यह क्लोजर हो रहा है. पूर्व में 70 दिन का क्लोजर प्रस्तावित था. जिसे अब 60 दिन का किया गया है. देखिये ये खास रिपोर्ट

इंदिरा गांधी नहर का क्लोजर शुरू

जोधपुर में पानी की परेशानी उस समय होगी जब क्लोजर खत्म होगा. उसके बाद पानी की आवक को राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से जोधपुर पहुंचने में सात दिन लग जाएंगे. उस समय संकट के साथ-साथ इन दो माह में वाटर मैनजमेंट कैसे होगा, इसको लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी लगातार जुटे हैं. दावा किया जा रहा है कि अधिकांश दिनों में लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.

Indira Gandhi Canal the longest canal in the country,  Closure of Indira Gandhi Canal,  Drinking water supply in Jodhpur
स्टोर किए गए पानी से बुझेगी जोधपुर की प्यास

इसके लिए नहर की डिग्ग्यिों को भरा जा रहा है. इसके अलावा कायलाना और सुरपुरा को भी भरा जा रहा है. साथ ही पानी की चोरी रोकने के लिए भी अभियान शुरू किया गया है. साथ में विभाग के अधिकारी जनता से भी अपील कर रहे हैं कि गर्मी के दिनों में पानी का दुरुपयोग रोकें जिससे परेशानी नहीं हो. विभाग जनता से यह भी अपील कर रहा है अगर कहीं पाइप लाइन लीकेज दिखे तो तुरंत सूचना दें.

हलक तर करने का यह है प्लान

इंदिरा गांधी नहर में हर वर्ष कुछ समय के लिए क्लोजर होता है. गत वर्ष लॉक डाउन के चलते क्लोजर नहीं होने से अब इसकी अवधि बढ़ गई है. जोधपुर जलदाय विभाग के नगरीय खंड के मुख्य अभियंता नक्षत्र सिंह और नहर परियोजना के अधिकारी पिछले कई दिनों से लगातार इस पर मंथन कर रहे थे. नक्षत्र सिंह के अनुसार जोधपुर के प्रतिदिन 22 मार्च से क्लोजर से शुरू हो गया है. इसमें 30 दिन तक प्रतिदिन पीने योग्यपानी की आवक होगी.

Indira Gandhi Canal the longest canal in the country,  Closure of Indira Gandhi Canal,  Drinking water supply in Jodhpur
नहर में एक महीने तक आएगा पीने योग्य पानी

पढ़ें- पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र, इंदिरा गांधी और भाखड़ा नहर से हनुमानगढ़ के किसानों को पानी उपलब्ध कराने की मांग

इस दौरान दो हजार क्यूेसेक पानी आएगा. इसके बाद अगले बीस दिन तक मुख्य नहर में जगह जगह पर पांडिंग होगी. इस दौरान जहां पांडिंग नहीं होगी वहां मरम्मत का काम चलेगा. यह क्रम पूरे समय चलेगा. अंतिम दिस दिन तक के लिए नहर से बिलकुल पाानी आएगा. इसके लिए कायलाना, तख्तसागर और सुरपुरा की डिग्गियां भरी जा रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में की डिग्गियों में पानी का भराव हो रहा है.

खपत बढने से स्टोरेज नहीं होगा

जोधपुर शहर में वर्तमान में एक दिन छोड एक दिन 300 एमएलडी की खपत होती है. जो गर्मी में 315 एमएलडी तक पहुंचेगा. आवक जो होगी वह लगभग इसके बराबर ही होगी. ऐसे में स्टोरेज बढने की की उम्मीद अब नहीं रखी जा सकती है. ऐसे में क्लोजर के दौरान आवश्यकता होने पर दो दिन में एक बार पानी की आपूर्ति का भी प्लान तैयार किया गया है.

Indira Gandhi Canal the longest canal in the country,  Closure of Indira Gandhi Canal,  Drinking water supply in Jodhpur
पेयजल आपूर्ति के विकल्पों पर रहेगा ध्यान

वर्तमान में अभी 15 दिन का पानी स्टोरेज हो चुका है. चूंकि खपत बढने से अब स्टोरेज नहीं बढ़ सकता. ग्रामीण क्षेत्रों की डिग्गियों के लिए 7 से दस दिन का पानी स्टोरेज किया जा रहा है.

टैंकर से जलापूर्ति की भी तैयारी

शहर की 15 लाख से अधिक की जनसंख्या पूरी तरह से नहरी पानी पर ही निर्भर है. ऐसे में स्टोरेज का उपयोग होगा. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पानी उपलब्ध करवाना चुनौती है. इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर गांवों में पानी पहुंचाने के लिए टैंकर से जलापूर्ति के टेंडर किए गए हैं. जिससे आवश्यकता होने पर तुरंत उपयोग किया जा सके.

Indira Gandhi Canal the longest canal in the country,  Closure of Indira Gandhi Canal,  Drinking water supply in Jodhpur
पानी की चोरी रोकने पर विभाग का फोकस

पुलिस के साथ पेट्रोलिंग

पानी की चोरी रोकने के लिए विभाग की टीमों ने पुलिस के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. बीते दिनों में अवैध कनेक्शन की कार्रवाई भी की गई है. परियोजना के मुख्य अभियंता भंवराराम का कहना है कि जनसहयोग से ही पानी की चोरी बचाकर आमजन तक उपलब्ध करवाया जा सकता है.

इंदिरा गांधी नहर की फैक्ट फाइल

Indira Gandhi Canal the longest canal in the country,  Closure of Indira Gandhi Canal,  Drinking water supply in Jodhpur
इंदिरा गांधी नगर की फैक्ट फाइल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.