जोधपुर. नव वर्ष को देखते हुए पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस भी सख्त हो गई है. बता दें कि रविवार को यातायात पुलिस के एसीपी चैन सिंह महेचा ने कहा नववर्ष मनाइए, लेकिन अगर किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई तो उसको नव वर्ष पुलिस थाने में मनाना पड़ेगा.
क्योंकि जोधपुर पुलिस कमिश्नर की यातायात पुलिस द्वारा नववर्ष को ध्यान में रखते हुए शराब पीकर सड़कों पर उत्पात मचाने और गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.
पढ़ेंः क्राइम ब्रांच टीम की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 तस्करों को दबोचा
पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि नव वर्ष को लेकर अगर आप किसी पार्टी या अन्य जगह पर जा रहे हैं तो शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, अन्यथा आपको नव वर्ष पुलिस थाने में मनाना पड़ेगा. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ जोधपुर पुलिस सख्त हो चुकी है. जोधपुर की यातायात पुलिस द्वारा दिसंबर माह में कुल 399 व्यक्तियों के शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले के 185 एमवी एक्ट में चालान किये है, साथ ही 31 दिसम्बर को भी पुलिस की पुख्ता व्यवस्था रहेगी.
पढ़ेंः शराबबंदी के सवाल पर मुख्यमंत्री का किनारा, बिना जवाब दिए ही हुए रवाना
वहीं जोधपुर यातायात पुलिस के एसीपी चैन सिंह महेचा ने बताया कि नव वर्ष को लेकर गत 1 माह पहले से पुलिस द्वारा तैयारी की जा रही है साथ ही नववर्ष के दिन जो भी व्यक्ति शराब पीकर बाइक या कार चलाता हुआ पाया गया तो उसकी गाड़ी को सीज कर के उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एसीपी ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, होटल, क्लब इत्यादि के बाहर फिक्स पिकेट्स लगाए जाएंगे और सभी आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जाएगा, साथ ही ड्राइवर को ब्रेथ लाइजर से चेक किया जाएगा.
पढ़ेंः शराब बंदी पूरी तरह लागू नहीं कर पा रहे हैंः सीएम गहलोत
वहीं एसीपी ने जोधपुर की जनता से अपील की है कि वह अपना नववर्ष मनाएं, लेकिन शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जोधपुर शहर में पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाया हुआ पाया जाएगा तो उसे अपना नव वर्ष पुलिस थाने में मनाना पड़ेगा.