जोधपुर. बासनी थाना पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की ओर से आम जनता से सोशल मीडिया के जरिए कुछ प्रोडक्ट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस की ओर से मामले का खुलासा करते हुए मोहम्मद अरशद निवासी उत्तर प्रदेश को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी ने बासनी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला मंजू परिहार के साथ ठगी की थी. आरोपी व्हाट्सएप पर लोगों को मैसेज करता कि उसकी कंपनी को हर्बल सप्लीमेंट कच्चे माल की जरूरत है जो कि भारत में पाया जाता है. जिसकी 1 लीटर की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है और यह तेल मुंबई की एक फर्म की ओर से बेचा जाता है, जिसे मुंबई से खरीद कर विदेशों में बेचेंगे तो इसमें डबल मुनाफा होगा. जिस पर महिला ने ठग की बातों में आकर उसके दिए गए बैंक अकाउंट में 4 लाख 90 हजार रुपये जमा करवा दिए और बाद में ठग ने मोबाइल बंद कर दिया. आरोपी से किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं हुई. जिस पर पीड़ित महिला ने खुद के साथ ठगी होना महसूस किया और उसने बासनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.
पढ़ेंः जोधपुरः सरकारी अस्पताल के लिए भी एप के माध्यम से अपॉइंटमेंट, पायलट प्रोजेक्ट शुरू
बासनी पुलिस थाना की ओर से इस पूरे मामले में गहनता से अनुसंधान किया गया. काफी प्रयास के बाद मुंबई की एक फर्म के खाता धारक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने ठगी करने की वारदात को कबूल किया. जिस पर पुलिस ने मोहम्मद अरशद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की तरफ से आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने भारत के कई राज्य में अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग नाम से खाते खोल रखे हैं, जिसमें वो और उसके साथी लोग, आमजन को ऑनलाइन मैसेज कर लुभावने ऑफर देते हैं. जिसके बाद खाते में रुपए जमा करवाने के लिए कहते हैं. जैसे ही पैसे खाते में जमा हो जाते हैं तो वह दूसरी बैंक की शाखा में जाकर रुपए निकाल लेते हैं.
पढ़ेंः जोधपुरः बालेसर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन
इस प्रकार आरोपी मोहम्मद अरशद ने अभी तक लगभग 30 से 35 करोड़ रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी करना कबूल किया है. साथ ही आरोपी से पूछताछ पर पुलिस को पता लगा कि इस गिरोह में देशी और विदेशी कई लोग भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और इस पूरी गैंग के बारे में पता लगा रही है और अन्य की तलाश की जा रही है.