भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार रात बारिश शुरू हूई. जो 15 घंटे तक जारी रही. ऐसे में रबी के फसलों में खराबे की भारी संभावना है. भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में बारिश का दौर अभी तक जारी है. खेतों में खड़ी फसलें आड़ी पड़ गई.
वहीं कोरोना के कहर के साथ मौसम के इस मिजाज ने किसानों की चिंता और भी बढ़ा दी है. इन दिनों खेतों में फसलें कटी पड़ी है. ऐसे में बारिश और बूंदाबांदी होने से फसलों का काफी नुकसान हो रहा है. कोरोना वायरस के कारण फसल कटाई के लिए इन दिनों मजदूर भी नहीं मिल रहे. ऐसे में कई खेतों में अभी तक फसलें खड़ी हैं, किसानों की जीरे, सरसों और गेहूं की फसले 70 प्रतिशत से ज्यादा बारिश से भीग गई है.
पढ़ेंः COVID-19 : पूरे जोधपुर को सेनिटाइज करने के काम शुरू
जिससे किसानों को नुकसान का अंदेशा सता रहा है. किसान मांगीलाल जाट,जीवनराम जाखड़ और बाबुलाल ने बताया कि 5-6 मार्च को पहले हुई बारिश से 50 प्रतिशत तक सभी फसलें खराब हो गई थी. अब बची खुची आशा पर गुरुवार को हुई बारिश ने किसानों की फसलें खराब कर दी हैं.