जोधपुर. शहर की एक बीस वर्षीय युवती की शनिवार को संदिग्ध मौत हो गई (Jodhpur Girl allegedly Raped). आशंका है कि उसे नशा करवाया गया फिर संगीन जुर्म को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. युवती का शव शहर के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. देर रात तक इस मसले को लेकर डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन सहित अधिकारी अस्पताल में थे. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को दस्तयाब किया है.
घटना उदय मंदिर क्षेत्र के होटल में होने की बात सामने आई है (Suspicious Death of Jodhpur Girl). घटना के बाद पुलिस देर रात एक होटल पर भी गई थी. उदय मंदिर पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती को रात में अस्पताल लाया गया था. जहां जांच में उसे मृत घोषित कर दिया गया उसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया है फिलहाल मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इससे पहले शाम को युवती को पावटा अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे एक निजी अस्पताल भी लेकर गए थे, उसके बाद परिजन उसे एमजीएच लेकर आए. पुलिस को अंदेशा है कि नशे की हालत में उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है.
पढ़ें-सलमान के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील ने कांस्टेबल को उड़ाया
पांव में फ्रेक्चर, अत्यधिक ब्लीडिंग: बताया जा रहा है की युवती को जब पावटा अस्पताल लेकर गए थे तब भी वह निढाल थी. उसके एक पांव पर गहरी चोट थी. उसके कपड़ों पर खून के धब्बे थे. जो वेजाइनल ब्लीडिंग का संकेत दे रहे थे. हालत लगातार बिगड़ते देख युवती को एमजीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती के कपड़ों पर सफेद पाउडर के कुछ कण भी दिख रहे थे जिससे प्रथम दृष्टया नशे की शंका जताई जा रही है. हालांकि सभी बातों की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद होगी.
उदयमंदीर थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि एमजीएच में मृतक युवती के शव का पोस्टमार्टम करने के बोर्ड का गठन किया गया है. इसके अलावा शव की एफएसएल भी करवाई गई है. रिपोर्ट के बाद ही आगे कार्रवाई होगी. इस बीच एक युवक को दस्तयाब करने की भी सूचना है.