जोधपुर/जैसलमेर. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अब तक सीमावर्ती क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को हनीट्रैप करती रही है. लेकिन अब आईएसआई एजेंटों ने भारत-पाक सीमा से सटे क्षेत्रों में राजनीतिक परिवारों के सदस्यों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है.
जयपुर से आई खुफिया एजेंसी की टीम ने चांधन फायरिंग रेंज के पास एक युवक को पकड़ा है जिसके तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने की पुष्टि हुई है. युवक इस क्षेत्र के राजनीतिक परिवार का सदस्य भी बताया जा रहा है. परिवार के सदस्य पंचायत राज व्यवस्था में महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधि बताये जा रहे है. ऐसे में पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
पढ़ेंः Viral Video: चिंकारा को बचाने के लिए हथियारबंद शिकारियों से भिड़ गया नाबालिग
खुफिया एजेंसी के सूत्रों की माने तो पाकिस्तान में बैठे आई. एस. आई. की एजेंट ने फेसबुक के मार्फत पहले इस युवक से दोस्ती की और उसके बाद व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई. खास बात यह है कि युवक का चांधन क्षेत्र में आता जाता रहता है, जहां भारतीय सेना की कई गतिविधियां संचालित होती हैं. ऐसे में उसके पास ज्यादा जानकारी होने के कारण एजेंट ने लगातार उसे अपने जाल में फंसालए रखा और हनी ट्रैप का शिकार बना लिया.
बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप कॉलिंग के दौरान युवक की तस्वीरें एजेंट ने उतार ली जिसके बूते वह उसे ब्लैकमेल करने लगी और उससे खुफिया जानकारी मांगना शुरू कर दिया. अब तक जो पूछताछ हुई है उसके अनुसार कथित जासूस के पास पाकिस्तान से कॉल आते रहते हैं जिन्हें बराबर अटेंड करने के बाद वह डिलीट कर देता था.
खुफिया एजेंसियों के रडार पर कई दिनों से था
बताया जा रहा है आरोपी युवक खुफिया एजेंसियों के रडार पर था. सोमवार को एटीएस सहित अन्य खुफिया एजेंसियों ने उसे धर दबोचा. अभी एजेंसियों का ज्वाइंट इंटेरोगेशन जैसलमेर में चल रहा है. सुरक्षा एजेंसियां आरोपी युवक से पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि अब तक उसने क्या-क्या जानकारी पाकिस्तान के एजेंट को दी है.