जोधपुर. विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने विवि में कुलपति दफ्तर के बाहर ढोल और थाली बजाकर कोरोना संक्रमण के दौर में परीक्षा कराने का कड़ा विरोध किया. छात्रों ने वीसी को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा.
शुक्रवार को जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ढोल-थाली बजाकर विवि प्रशासन सहित कुलपति को जगाने का प्रयास किया. छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन सो रहा है जिसके चलते ढोल थाली बजाकर कुलपति को नींद से जगाने का प्रयास किया गया. प्रदर्शन के दौरान कुलपति को दिए गए ज्ञापन में छात्रसंघ अध्यक्ष ने मांग की है कि विश्वविद्यालय तथा संबंधित महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के मद्देनजर बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया जाए. इसके साथ ही 80% ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी इस विवि में अध्यनरत हैं और वे वैश्विक महामारी की वजह से जोधपुर में ही किराए पर कमरे लेकर रह रहे हैं. उन छात्र-छात्राओं का किराया दे पाना भी संभव नहीं है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार से वार्ता कर सभी विद्यार्थियों का किराया माफ करने का आदेश भी जारी कराए. अध्यक्ष ने SFS के विद्यार्थियों की फीस किश्तों में लेने की मांग भी की.
कुलपति कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे छात्र संघ अध्यक्ष सहित छात्रों की कुलपति के गार्ड से धक्कामुक्की भी हुई. इसके बाद कुलपति कार्यालय के सामने हंगामा शुरू हो गया. छात्रसंघ अध्यक्ष ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की. छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगे नहीं मानता है तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इससे पूर्व एनएसयूआई सहित कई छात्र संगठनों की ओर से प्रदर्शन का दौर जारी है.