जोधपुर. शहर के जयनारायण व्यास टाउन हाल में शुक्रवार शाम को तीन दिवसीय लोकानुरंजन मेले का शुभारंभ (Jodhpur Lokanurjan Fair 2022) हुआ. देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों के साथ ही यहां लोककला और संस्कृति का अद्भुत नजारा दिख रहा था. यहां झारखंड, ओडीसा, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्यप्रदेश के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
शुभारंभ दिवस पर कलाकारों ने अपने-अपने संगीत कलाओं का भी प्रदर्शन किया. लोकानुरंजन मेले का शुभारंभ शहर विधायक मनीषा पंवार ने किया. 20 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में हर दिन अलग अलग प्रदेशों के कलाकार अपने अपने पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे. उत्तर संस्कृति क्षेत्र पटियाला, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृति केंद्र उदयपुर और उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह लोकानुरंज मेला तीन दिन चलेगा.
यह भी पढ़ें- अनलॉक के बाद शुरू हुआ लोकानुरंजन मेला, अलग-अलग राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुतिया
इसमें विभिन्न राज्यों के करीब 600 कलाकार हिस्सा लेंगे. पहले दिन अपनी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे कलाकारों के बीच मिनी भारत की झलक नजर आई. मेले के प्रथम दिन जम्मु कश्मीर के कलाकारों ने रूफ नृत्य, उतराखंड से सिरमोरी नृत्य, महाराष्ट्र फाग, पंजाब के कलाकारों ने गिद्धा नृत्य प्रस्तुत किए. 19 फरवरी को चकरी नृत्य, बम्ब नृत्य, बहुरूपिया प्रदर्शन, सामूहिक शहनाई सहित अन्य प्रातों के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.