जोधपुर: पत्नी की जुदाई से नाराज राकेश नाम के शख्स ने पूरा गुस्सा उसके घर पहुंच कर उतारा. राकेश ने पहले तो घर के बाहर रखी स्कूटी को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया (Son In law Sets Scooty On Fire in Jodhpur) फिर सास को धमकी दे गया कि उसकी बेटी यानी बीवी पर एसिड अटैक करा देगा. घबराई सास ने दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
लव मैरिज किया था बनी नहीं
दरअसल, राकेश ने लव मैरिज किया था. शादी के बाद पति पत्नी में विवाद इस कदर बढ़ा कि पत्नी जोधपुर छोड़ कर जयपुर चली गई. पति जोधपुर में ही रहा, लेकिन उसे भूला नही पाया. जिसके चलते हर समय पत्नी के परिवार को लेकर गुस्सा रहता. इसी आक्रोश में उसने अपनी सास के घर हमला कर स्कूटी में आग लगा दी, गनीमत रही समय रहते लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया नही तो पूरा घर चपेट में आ जाता. परेशान सास ने पुलिस को दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दी है.
दामाद करता है तंग
माता का थान पुलिस ने बताया कि विद्याधरनगर निवासी लता ने अपने दामाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी राकेश वैष्णव के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया है कि उसकी बेटी कशिश ने 4 साल पहले राकेश से लव मैरिज की थी. लेकिन बाद में आपस मे झगड़ा होने लगा तो उसने राकेश को छोड़ दिया. वह जयपुर चली गई इस पर राकेश उन्हें परेशान करने लगा.
और लगा दी आग
रविवार देर रात अपनी सास के किराए के मकान पर राकेश आया और उसने घर में खड़ी स्कूटी पर पेट्रोल छिड़क कर आग (Son In law Sets Scooty On Fire in Jodhpur) लगा दी. इस आग से घर के बाहर लगे प्लास्टिक के पाइप में भी आग लग गई. मकान मालिक के सहयोग से जैसे तैसे आग बुझाई गई. इस घटना के बाद राकेश ने अपनी सास लता को फोन किया और कहा कि अब तेरे पति के हाथ पांव तोडूंगा. उसके बाद कशिश को तेजाब डाल के जला दूंगा. लता ने राकेश से अपने परिवार को जान का खतरा होने का भी आरोप लगाया. माता का थान पुलिस मामले की जांच कर रही है.