जोधपुर. जिले के कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को थाने के सामने नाकाबंदी लगाकर गिरफ्तार किया है. कुड़ी थाना पुलिस को क्राइम स्पेशल टीम ने स्मैक तस्कर को लेकर सूचना दी थी. इस पर थानाधिकारी जुल्फीकार के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई. कुछ देर बाद ही तस्कर राकेश बाबल अपने बिना नंबर की बाइक पर आया. लेकिन नाकाबंदी और पुलिस को देख वापस भागने लगा.
पढ़ें: झालावाड़: 178 किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक को किया जब्त
इस पर पुलिस ने पुलिस ने राकेश बाबल पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर के पास से 150 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. साथ ही एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद हुआ है. जिसके जरिए वह लोगों को तौलकर स्मैक सप्लाई करता है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पत्नी की मौत के दो दिन बाद मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य ने भी कोरोना से दम तोड़ा
जोधपुर में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है. शनिवार को 1818 नए संक्रमित सामने आए हैं. गुरुवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के एनॉटोमी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद बाला की एम्स में कोरोना से मौत के बाद शनिवार को उनके पति मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. केके अग्रवाल की भी मौत हो गई.