जोधपुर. राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने सोमवार को जोधपुर संभाग मुख्यालय पर युवाओं से संवाद (youth policy to be made in the state) किया. सीताराम लांबा ने बताया कि प्रदेश की युवा नीति बनाने के लिए प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर जाकर युवाओं के साथ संवाद किया जा रहा है. जिसके तहत सोमवार को जोधपुर में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है. हम चाहते हैं कि युवा खुलकर अपनी बात रखें. जिससे कि प्रदेश की युवा नीति बनाई जा सके.
सीताराम लांबा ने बताया कि हम चाहते हैं. युवा वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखकर अपनी राय दें. जिससे कि राजनीतिक और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर अपनी राय दे सकें. सभी संभाग मुख्यालय पर होने वाले इन कार्यक्रमों के फीडबैक को कंपाइल कर उनका विश्लेषण किया जाएगा. उसके बाद राज्य सरकार को युवा बोर्ड अपनी अनुशंसा भेजेगा जिसके आधार पर सरकार युवा नीति जारी करेगी. जोधपुर के यूथ में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने सेना भर्ती में जिस तरह से प्रक्रिया अपनाई जाती है. उसके अनुरूप राज्य में होना चाहिए. इसके बाद सीताराम लांबा ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की.
युवा की संविधान को लेकर चिंता: संवाद कार्यक्रम के बाद में सीताराम लांबा ने बताया कि युवा वर्तमान में रोजगार के विषय को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित है. इसके अलावा देश के संविधान पर भी उसका फोकस है. वर्तमान स्थिति में जिस तरीके से संविधान को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है इससे युवा काफी चिंतित है, उनका मानना है कि संविधान देश की आत्मा है इसके साथ कुछ नहीं होना चाहिए संविधान से ही देश चलना चाहिए.