ETV Bharat / city

वायरल ऑडियो मामला: शेखावत समर्थकों ने कराया कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज - ashok gehlot

गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थकों ने जोधपुर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. समर्थकों का आरोप है कि कथित वायरल ऑडियो से केंद्रीय मंत्री की छवि खराब की जा रही है.

case against congress leaders,  Viral audio case,  Political crisis in Rajasthan , Gajendra Singh Shekhawat , ashok gehlot
शेखावत समर्थकों ने कराया कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:30 PM IST

जोधपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे में हर पल कोई नया मोड़ आ रहा है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बागी कांग्रेसी नेताओं के साथ बातचीत का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई. शनिवार को गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थकों ने जोधपुर के उदयमंदिर थाने में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, महेश जोशी सहित गांधी परिवार के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. गजेंद्र सिंह के समर्थकों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री की छवि खराब करने की जा रही है. उदय मंदिर थाने में पेश किए गए परिवार के आधार पर परिवादी ने मामला दर्ज करवा इस पूरे षडयंत्र का खुलासा करने की मांग की है.

पढ़ें: वायरल ऑडियो मामला: कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर गिरफ्तार आरोपी संजय जैन को पुलिस अभिरक्षा में भेजा

परिवादी मयंक रांकावत ने उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि कांग्रेस की आपसी लड़ाई में कांग्रेस नेताओं ने फर्जी तरीके से ऑडियो जारी कर केंद्रीय मंत्री की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है. उनके खिलाफ फर्जी तरीके से एसओजी में रिपोर्ट दी गई है. ऐसे में FIR दर्ज करवा कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. परिवाद में धारा 469, 471, 195, 500, 504, 505, 120 B और 166 A लगाई गई हैं.

आरोपी संजय जैन को पुलिस अभिरक्षा में भेजा

मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर गिरफ्तार आरोपी संजय जैन को 22 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है. एसओजी ने आरोपी को पेश कर 8 दिन का रिमांड मांगा था. इसके अलावा एसओजी की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर आरोपी के वॉयस सैंपल लेने की अनुमति भी मांगी गई है.

जोधपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे में हर पल कोई नया मोड़ आ रहा है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बागी कांग्रेसी नेताओं के साथ बातचीत का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई. शनिवार को गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थकों ने जोधपुर के उदयमंदिर थाने में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, महेश जोशी सहित गांधी परिवार के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. गजेंद्र सिंह के समर्थकों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री की छवि खराब करने की जा रही है. उदय मंदिर थाने में पेश किए गए परिवार के आधार पर परिवादी ने मामला दर्ज करवा इस पूरे षडयंत्र का खुलासा करने की मांग की है.

पढ़ें: वायरल ऑडियो मामला: कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर गिरफ्तार आरोपी संजय जैन को पुलिस अभिरक्षा में भेजा

परिवादी मयंक रांकावत ने उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि कांग्रेस की आपसी लड़ाई में कांग्रेस नेताओं ने फर्जी तरीके से ऑडियो जारी कर केंद्रीय मंत्री की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है. उनके खिलाफ फर्जी तरीके से एसओजी में रिपोर्ट दी गई है. ऐसे में FIR दर्ज करवा कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. परिवाद में धारा 469, 471, 195, 500, 504, 505, 120 B और 166 A लगाई गई हैं.

आरोपी संजय जैन को पुलिस अभिरक्षा में भेजा

मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर गिरफ्तार आरोपी संजय जैन को 22 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है. एसओजी ने आरोपी को पेश कर 8 दिन का रिमांड मांगा था. इसके अलावा एसओजी की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर आरोपी के वॉयस सैंपल लेने की अनुमति भी मांगी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.