जोधपुर. शहर के शास्त्री नगर निवासी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बता दें कि यह परिवार ने हाल ही में तुर्की की यात्रा करके आया है. जिसके बाद परिवार के एक सदस्य के तबीयत खराब होने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया. जो जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज की लैब में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. यहां 1 किलोमीटर के एरिया में न तो किसी को बाहर जाने दिया जा रहा है और ना ही किसी की एंट्री हो रही है.
50 टीमें कर रही घर-घर सर्वे
स्वास्थ्य विभाग ने 50 टीमें यहां लगाकर घर-घर सर्वे शुरू करवाया है. इसके अलावा प्रभावित घर और उसके आसपास के घरों को भी संक्रमित करने के लिए हाइपोक्लोराइड घोल का छिड़काव भी किया गया है. कल इस दायरे को 3 किलोमीटर तक पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा सर्वे में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस परिवार के सदस्यों के आसपास के किन-किन पड़ोसियों ने मुलाकात की है, उनको भी जांच के लिए बुलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान लॉकडाउन: कोटा में लॉकडाउन के चलते इन सेवाओं पर दिखाई दे रहा असर
परिवार जनों को किया गया क्वॉरेंटाइन
रविवार सुबह पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें यहां पहुंची थी और परिवार के शेष 6 सदस्यों को जांच के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया है. जहां से उन्हें शहर से 15 किलोमीटर दूर करवट स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. इन सब की जांच रिपोर्ट भी रविवार शाम तक मिलने की उम्मीद है. इस मामले के सामने आने के बाद आस-पड़ोस के लोग भी सहमे हुए हैं. हर घर के व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की जा रही है.