जोधपुर. सामान्यत रूप से किसी रैम्प पर मॉडल्स कैटवॉक करती नजर आती हैं, लेकिन जोधपुर में रविवार शाम को एक अलग तरह का रैंप सजा. जिस पर किसी मॉडल ने कैटवॅाक नहीं किया, बल्कि सीनियर सिटीजन्स ने कैटवॅाक कर सभी का दिल जीत लिया.
बता दें, कि रविवार की शाम जोधपुर में सीनियर सिटीजन्स का 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' नाम का रैम्प वॅाक सजा. जिसमें सीनियर सीटिजन्स गुजरे जमाने की अपनी यादों के साथ रैंप पर उतरे. प्रतिभागियों ने अपने जीवन की भूली-बिसरी यादों को ताजा किया. रैम्प पर उतरने वाले 60 से 80 साल की उम्र के यह बुजुर्ग किसी युवा की तरह जब रैंप पर उतरे तो इनका जोश देखने वाला था. कोई देवानंद की तरह झूमते आया तो कोई शम्मी कपूर बनकर, किसी ने जंपिंग जैक जितेंद्र की तरह एंट्री ली तो कोई अजीत बनकर आया. इनमें महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं.
यह भी पढ़ें. जोधपुर: राष्ट्रीय युवा दिवस पर रन फॉर यूथ मैराथन दौड़ का आयोजन
रेखा की तरह आंखों की मस्ती पर शिक्षिका रेखा बालड़ रैम्प पर आईं. कोई राजेश खन्ना और स्मिता पाटिल बनकर आया. वहीं मंजू बजाज हेमामालिनी का यादगार किरदार बसंती बन कर आईं. मारवाड़ श्री रह चुके महेश व्यास मुगले आजम के अकबर बने तो इस रैम्प पर बोमन ईरानी का यादगार किरदार वीरू सहस्त्रबुद्धे भी यहां नजर आया. सभी ने अपने प्रस्तुतीकरण से लोगों का दिल जीत लिया. शहर के फैशन डिजाइन से जुड़े युवाओं ने 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' नाम से यह रैंप वॉक आयोजित किया. जिसमें करीब 25 सीनियर सिटीजन ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें. जोधपुर में राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन, 2020 में कैसा रहेगा भारत और विश्व का भविष्य पर चर्चा
इनमें कोई डॉक्टर, कोई टीचर, कोई इंजीनियर टेक्नीशियन और बिजनेसमैन शामिल रहे. जिन्होंने पूरी जिंदादिली से रैंप पर वॉक किया. सभी ने एक-एक फिल्मी कलाकर को अपनाकर रैंप पर प्रस्तुतीकरण दिया. आयोजक अभिषेक त्रिवेदी, रवि सोनी और सरिता सोनी ने बताया, कि हमने अपने घरों में देखा, कि परिवार में बुजुर्ग लोगों की दुनिया सिमट जाती है, लेकिन उनके मन में उमंगें रहती हैं. यही सोच कर कुछ नया करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया.