ETV Bharat / city

जोधपुर एसीबी की कार्रवाई, गाड़ी की आरसी देने के एवज में रिश्वत लेते सुरक्षा गार्ड रंगे हाथ गिरफ्तार

जोधपुर एसीबी ने सोमवार को आरटीओ ऑफिस में कार्रवाई करते हुए संविदा पर लगे सुरक्षा गार्ड अनूप सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी गार्ड गाड़ी की आरसी देने के एवज में परिवादी से रिश्वत मांग रहा था. एसीबी ने गार्ड को 600 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

security guard,  security guard arrest in bribe case
जोधपुर में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 6:07 PM IST

जोधपुर. एसीबी ने सोमवार को आरटीओ ऑफिस में कार्रवाई करते हुए एक सुरक्षा गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. संविदा पर लगे सुरक्षा गार्ड अनूप सिंह ने गाड़ी की आरसी देने के एवज में परिवादी से रिश्वत की मांग की थी. जोधपुर एसीबी ने आरोपी गार्ड को 600 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जोधपुर में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी ईश्वर सिंह ने टोल फ्री नंबर 1064 पर सूचना दी थी कि उसकी मोटरसाइकिल की मूल आरसी डाक से पुन लौटकर आरटीओ कार्यालय में पहुंच गई है, जिसे लेने के लिए वह सोमवार को आरटीओ ऑफिस पहुंचा तो गाड़ी की आरसी देने की एवज में सुरक्षाकर्मी अनूप सिंह जो कि संविदा पर लगा है, उसने 700 रुपए की रिश्वत राशि की मांग की.

पढे़ं: गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में हटाया गया नाइट कर्फ्यू

जिसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और सोमवार को सुरक्षा गार्ड अनूप सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत लेने के बाद आरोपी गार्ड ने परिवादी को खुद की जाति का होने पर 100 रुपए वापस भी लौटा दिए. फिलहाल सुरक्षा गार्ड जिस बाबू के अधीन काम कर रहा था, वह मौके से फरार हो गया है. फरार बाबू पर भी एसीबी कार्रवाई कर सकती है. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई जारी है और एसीबी पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

जोधपुर. एसीबी ने सोमवार को आरटीओ ऑफिस में कार्रवाई करते हुए एक सुरक्षा गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. संविदा पर लगे सुरक्षा गार्ड अनूप सिंह ने गाड़ी की आरसी देने के एवज में परिवादी से रिश्वत की मांग की थी. जोधपुर एसीबी ने आरोपी गार्ड को 600 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जोधपुर में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी ईश्वर सिंह ने टोल फ्री नंबर 1064 पर सूचना दी थी कि उसकी मोटरसाइकिल की मूल आरसी डाक से पुन लौटकर आरटीओ कार्यालय में पहुंच गई है, जिसे लेने के लिए वह सोमवार को आरटीओ ऑफिस पहुंचा तो गाड़ी की आरसी देने की एवज में सुरक्षाकर्मी अनूप सिंह जो कि संविदा पर लगा है, उसने 700 रुपए की रिश्वत राशि की मांग की.

पढे़ं: गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में हटाया गया नाइट कर्फ्यू

जिसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और सोमवार को सुरक्षा गार्ड अनूप सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत लेने के बाद आरोपी गार्ड ने परिवादी को खुद की जाति का होने पर 100 रुपए वापस भी लौटा दिए. फिलहाल सुरक्षा गार्ड जिस बाबू के अधीन काम कर रहा था, वह मौके से फरार हो गया है. फरार बाबू पर भी एसीबी कार्रवाई कर सकती है. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई जारी है और एसीबी पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.