ETV Bharat / city

हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी शुरू, 9 स्थानों पर बनाए गए केंद्र - कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

जोधपुर में स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना टीका की दूसरी डोज लगनी सोमवार से शुरू हो गई है. इसके लिए 9 केंद्र स्थापित किए गए हैं.

second doze of corona vaccination, starts  9 centers in jodhpur for vaccination, कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 3:16 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 16 जनवरी से प्रारंभ हुए कोरोना टीका की दूसरी डोज लगनी सोमवार से शुरू हो गई है. जोधपुर में इसके लिए 9 केंद्र स्थापित किए हैं जहां यह टीकाकरण प्रारंभ हुआ है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह टीकाकरण शुरू कर दिया गया है.

हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन

पढ़ें: ख्वाजा के दर नकवी ने पेश की पीएम मोदी की चादर, संदेश भी पढ़कर सुनाया

जोधपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा के मुताबिक पहले टीकाकरण के 28 दिन होने के पश्चात दूसरी डोज लगना है इसके तहत टीकाकरण प्रारंभ हुआ है. जिले में 28000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को पहले डोज का टीका लग चुका है और दूसरे की शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान कहीं से भी किसी स्वास्थ्य कर्मी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की जानकारी सामने नहीं आई है. वैक्सीन लगने के बाज सभी स्वास्थ्य कर्मी स्वस्थ हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के दूसरी डोज के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण भी लगातार जारी है. इसके तहत अब सोशल जस्टिस विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है. आरसीएचओ डॉक्टर कौशल दवे ने बताया कि जिले में कहीं से भी स्वास्थ्य कर्मियों के पहली डोज लगने के बाद प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी सामने नहीं आई है और टीकाकरण सफलतापूर्वक किया जा रहा है.

जोधपुर. प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 16 जनवरी से प्रारंभ हुए कोरोना टीका की दूसरी डोज लगनी सोमवार से शुरू हो गई है. जोधपुर में इसके लिए 9 केंद्र स्थापित किए हैं जहां यह टीकाकरण प्रारंभ हुआ है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह टीकाकरण शुरू कर दिया गया है.

हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन

पढ़ें: ख्वाजा के दर नकवी ने पेश की पीएम मोदी की चादर, संदेश भी पढ़कर सुनाया

जोधपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा के मुताबिक पहले टीकाकरण के 28 दिन होने के पश्चात दूसरी डोज लगना है इसके तहत टीकाकरण प्रारंभ हुआ है. जिले में 28000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को पहले डोज का टीका लग चुका है और दूसरे की शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान कहीं से भी किसी स्वास्थ्य कर्मी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की जानकारी सामने नहीं आई है. वैक्सीन लगने के बाज सभी स्वास्थ्य कर्मी स्वस्थ हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के दूसरी डोज के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण भी लगातार जारी है. इसके तहत अब सोशल जस्टिस विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है. आरसीएचओ डॉक्टर कौशल दवे ने बताया कि जिले में कहीं से भी स्वास्थ्य कर्मियों के पहली डोज लगने के बाद प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी सामने नहीं आई है और टीकाकरण सफलतापूर्वक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.