जोधपुर. शहर में अभी भी विदेशी पर्यटकों का आना जारी है. मेहरानगढ़ सहित अन्य जगहों पर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली कि जर्मनी से आए 140 पर्यटकों का दल जोधपुर पहुंच गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन टीमें तैयार कीं और होटल पहुंचकर स्क्रीनिंग की. बिना स्क्रीनिंग के किसी भी पर्यटक को बाहर नहीं निकलने दिया गया. जांच के बाद ही पर्यटकों को होटल से बाहर निकलने के लिए कहा गया.
स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी पर्यटक में कोरोना से पीड़ित होने के लक्षण नहीं मिले. इधर, मथुरादास माथुर अस्पताल में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब मेडिसिन विभाग के सीनियर फिजिशियन डॉ. मनोज लखोटिया गुरुवार को आइसोलेशन विभाग पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टरों से कोरोना जांच का नमूना लेने के लिए कहा. उनका कहना था कि, वो बहुत देर तक वहां बैठे रहे. लेकिन डॉक्टर्स ने उनका नमूना नहीं लिया. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भी इस पर संज्ञान नहीं लिया.
डॉक्टरों ने लखोटिया से कहा, कि आपको कोरोना के लक्षण नहीं है. ऐसे में आप का नमूना नहीं लिया जाएगा. दरअसल, अस्पताल सूत्रों ने बताया कि डॉ. लखोटिया सहित अन्य चार डॉक्टरों को हाल ही में चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव ने रैपिड एक्शन टीम में शामिल किया था, लेकिन, जैसलमेर में आए स्वाइन फ्लू के 1 मामले में लापरवाही बरतने के चलते उन्हें नोटिस दिया गया है.