ETV Bharat / city

जोधपुर: प्रशासन के फूले हाथ-पांव, जर्मनी से आए 140 पर्यटकों की आनन-फानन में स्क्रीनिंग

गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली कि जर्मनी से आए 140 पर्यटकों का दल जोधपुर पहुंच गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में टीमें तैयार की और होटल पहुंचकर सभी की स्क्रीनिंग की, बिना स्क्रीनिंग के किसी भी पर्यटक को बाहर नहीं निकलने दिया गया.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
जोधपुर में जर्मनी से 140 पर्यटकों की हुई स्क्रीनिंग
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 8:00 AM IST

जोधपुर. शहर में अभी भी विदेशी पर्यटकों का आना जारी है. मेहरानगढ़ सहित अन्य जगहों पर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली कि जर्मनी से आए 140 पर्यटकों का दल जोधपुर पहुंच गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन टीमें तैयार कीं और होटल पहुंचकर स्क्रीनिंग की. बिना स्क्रीनिंग के किसी भी पर्यटक को बाहर नहीं निकलने दिया गया. जांच के बाद ही पर्यटकों को होटल से बाहर निकलने के लिए कहा गया.

जोधपुर में जर्मनी से 140 पर्यटकों की हुई स्क्रीनिंग

स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी पर्यटक में कोरोना से पीड़ित होने के लक्षण नहीं मिले. इधर, मथुरादास माथुर अस्पताल में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब मेडिसिन विभाग के सीनियर फिजिशियन डॉ. मनोज लखोटिया गुरुवार को आइसोलेशन विभाग पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टरों से कोरोना जांच का नमूना लेने के लिए कहा. उनका कहना था कि, वो बहुत देर तक वहां बैठे रहे. लेकिन डॉक्टर्स ने उनका नमूना नहीं लिया. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भी इस पर संज्ञान नहीं लिया.

पढ़ेंः जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने जारी की तबादला सूची, पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों को मिली नियुक्ति

डॉक्टरों ने लखोटिया से कहा, कि आपको कोरोना के लक्षण नहीं है. ऐसे में आप का नमूना नहीं लिया जाएगा. दरअसल, अस्पताल सूत्रों ने बताया कि डॉ. लखोटिया सहित अन्य चार डॉक्टरों को हाल ही में चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव ने रैपिड एक्शन टीम में शामिल किया था, लेकिन, जैसलमेर में आए स्वाइन फ्लू के 1 मामले में लापरवाही बरतने के चलते उन्हें नोटिस दिया गया है.

जोधपुर. शहर में अभी भी विदेशी पर्यटकों का आना जारी है. मेहरानगढ़ सहित अन्य जगहों पर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली कि जर्मनी से आए 140 पर्यटकों का दल जोधपुर पहुंच गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन टीमें तैयार कीं और होटल पहुंचकर स्क्रीनिंग की. बिना स्क्रीनिंग के किसी भी पर्यटक को बाहर नहीं निकलने दिया गया. जांच के बाद ही पर्यटकों को होटल से बाहर निकलने के लिए कहा गया.

जोधपुर में जर्मनी से 140 पर्यटकों की हुई स्क्रीनिंग

स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी पर्यटक में कोरोना से पीड़ित होने के लक्षण नहीं मिले. इधर, मथुरादास माथुर अस्पताल में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब मेडिसिन विभाग के सीनियर फिजिशियन डॉ. मनोज लखोटिया गुरुवार को आइसोलेशन विभाग पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टरों से कोरोना जांच का नमूना लेने के लिए कहा. उनका कहना था कि, वो बहुत देर तक वहां बैठे रहे. लेकिन डॉक्टर्स ने उनका नमूना नहीं लिया. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भी इस पर संज्ञान नहीं लिया.

पढ़ेंः जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने जारी की तबादला सूची, पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों को मिली नियुक्ति

डॉक्टरों ने लखोटिया से कहा, कि आपको कोरोना के लक्षण नहीं है. ऐसे में आप का नमूना नहीं लिया जाएगा. दरअसल, अस्पताल सूत्रों ने बताया कि डॉ. लखोटिया सहित अन्य चार डॉक्टरों को हाल ही में चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव ने रैपिड एक्शन टीम में शामिल किया था, लेकिन, जैसलमेर में आए स्वाइन फ्लू के 1 मामले में लापरवाही बरतने के चलते उन्हें नोटिस दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.