बालेसर (जोधपुर). शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र में अधिक संख्या में टिड्डियों ने खेतों में डेरा डाल दिया है. ऐसे में रायसर गांव में एक सराहनीय नजारा देखने को मिला. दरअसल, जैसे ही टिड्डियों के हमले की खबर मिली, तुरंत ही स्कूल संचालक ने स्कूल के बच्चों को ले जाकर टिड्डियों को भगा दिया.
बता दें कि शेरगढ़ क्षेत्र के रायसर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के संचालक अरविंद भाटिया अपनी गाड़ी में करीब 60 बच्चों को बैठाकर स्कूल से करीब 2 किलोमीटर दूर खेत में ले गए. जहां पर उन्होंने सभी बच्चों के हाथों में ढोल, थाली और अन्य बर्तन दे दिया और वे बच्चे उन्हें पीट-पीटकर टिड्डियों को भगा दिए. इतनी मशक्कत करने के बावजूद भी टिड्डियां तारामीरा की फसल खा गईं. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः जल्द मिल सकता है टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा, कटारिया ने जारी किए निर्देश
एक साथ में इतनी अधिक संख्या में आई टिड्डियों को देखकर किसानों की सांस फूल आई. वे आनन-फानन में अपने खेतों में लगी फसलों को टिड्डियों से बचाने की जतन में लग गए. वहीं जिला कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित, बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा और तहसीलदार आईदान पंवार भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः पाली: टिड्डी हमले के बाद किसानों को राहत, 95 किसानों को मिला मुआवजा
वहीं बीते कई दिनों से टिड्डि दल के आने के बावजूद भी प्रशासन कोई स्थायी समाधान नहीं करवा रहा है, जिस कारण से किसानों की फसलें खराब हो रही हैं. साथ ही समय पर मौका रिपोर्ट नहीं होने से किसानों को मुआवजा भी नहीं मिल रहा है और किसान चिंतित हैं. पहले बेमौसम बारिश की वजह से फसलें खराब हो गईं, वहीं अब टिड्डी दल ने तीन चार बार हमला कर दिया, जिससे फसलें पूरी तरह चौपट हो गई.
ऐसे में किसान सरकार से आस लगाए बैठे हैं कि टिड्डी दल के हमले से खराब हुई फसलों का जल्द ही मुआवजा मिलेगा, जिससे की वे समय पर बैंकों और साहूकारों का कर्जा चुका सकेंगे. वहीं अधिकारी भी टिड्डी नियंत्रण दल को सूचना दे रहे हैं. मगर टिड्डी का फैलाव ज्यादा होने की वजह से उन पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है.