जोधपुर. जिले में पहली बार सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला आयोजित किया जाएगा. यह मेला 7 से 17 फरवरी तक रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित होगा. इस मेले में देशभर के 25 राज्यों के 200 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भाग लेने जा रहीं हैं. राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की ओर से मेले का आयोजन किया जा रहा है.
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की स्टेट मिशन डायरेक्टर अरुणा राजोरिया ने बताया, कि जोधपुर में आयोजित इस मेले में उत्तर पूर्व और दक्षिण राज्यों अंडमान निकोबार सहित अन्य स्थानों से महिला दस्तकार अपने उत्पादन प्रदर्शित करेंगी. यहां आईआईएम के सहयोग से फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा. इसके अलावा मेले में 10 दिन तक विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.
मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए एक पूरी विंग बनाई गई है. इसके अलावा हर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. 16 फरवरी को मेले में पतंग महोत्सव का आयोजन करवाया जाएगा. इस मेले में जोधपुर एनएलयू, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, एसएन मेडिकल कॉलेज सहित कई संस्थाएं सहयोग कर रहीं हैं. मेले में स्वयं सहायता समूह के हैंडीक्राफ्ट भी प्रदर्शित किए जाएंगे.