जोधपुर. बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही स्व. मधुबाला की याद में जोधपुर शहर में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सैनिटाइजेशन चैंबर लगाए जा रहे हैं. यह चैंबर शहर के प्रमुख पुलिस थाने अस्पताल और ऐसे स्थान, जहां कोरोना के मामले ज्यादा आ चुके हैं, वहां लगाए जा रहे हैं.
जिससे कि उन स्थानों पर प्रवेश से पहले व्यक्ति को संक्रमण मुक्त किया जा सके. मधुबाला एसोसिएट ग्रुप मुंबई के निदेशक डॉक्टर अरविंद मालवीय ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने संपर्क कर सैनिटाइजेशन चैंबर की आवश्यकता बताई थी. इसके चलते हमारे ग्रुप ने निश्चय किया कि शुरुआती दौर में 10 जगह पर ऐसे चैंबर लगाए जाएंगे. इसके बाद और भी आवश्यकता होगी, तो शहर के प्रमुख स्थानों पर मधुबाला ग्रुप ऐसे चैंबर लगाएगा.
पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग में दहिया परिवार दे रहा अपना योगदान, मास्क का निःशुल्क कर रहा वितरण
डॉक्टर मालवीय ने बताया कि इस चैंबर में 5 सेकंड रहकर निकलने पर व्यक्ति पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो जाता है. इसके लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का चैंबर में स्प्रे होता है. उन्होंने बताया कि हमारा ग्रुप आने वाले दिनों में जोधपुर में चिकित्सा सेवा में भी बड़ा काम शुरू करने वाला है. जिससे जोधपुर शहर के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें.