जोधपुर. न्यायालय का संचालन अनुशासन, पूर्ण तरीके एवं बेहतरी के लिए मजबूत बार का होना आवश्यक है. ऐसा नहीं कि किसी समस्या का समाधान नही हो सकता. हर समस्या के समाधान के लिए आवश्यक है कि बैठकर बातचीत की जाए. ये कहना था राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश संगीत राज लोढा का.
राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश संगीत राज लोढा बुधवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के पुराने परिसर में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. वरिष्ठ न्यायाधीश लोढा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जोधपुर महानगर न्यायालय प्रदेश में मॉडल न्यायालय बने इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का सहयोग आवश्यक है. पक्षकार को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिले इसके लिए बार और बैंच को मिलकर प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि पुराने परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चैम्बर कम पड़ रहे हैं. उसके लिए भी चैम्बर निर्माण के लिए कोशिश चल रही है. वहीं मल्टीलेयर पार्किंग के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया है कि कई न्यायालय परिसर से बाहर संचालित हो रहे थे. जिनसे अधिवक्ताओं को काफी परेशानी हो रही थी.
लेकिन उच्च न्यायालय का भवन जोधपुर महानगर न्यायालय को देने से काफी न्यायालय बाहर से अंदर आ गये हैं. वहीं अभी बहुमंजिला इमारत निर्माणाधीन है जिसका निर्माण पूरा होने पर बाहर संचालित कुछ न्यायालय जो बचे हैं वो भी एक ही स्थान पर आ जायेंगे. उन्होंने युवा अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड व उनकी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए अधिवक्ताओं के लिए बैंच का पूरा सहयोग मिलेगा इसका आश्वासन दिया है.
मुख्य अतिथि प्रशासनिक न्यायाधीश संगीतराज लोढा के उदबोधन से पूर्व राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर की नई कार्यकारिणी अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड,उपाध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,महासचिव दर्शनराम,सहसचिव कैलाश कुमार प्रजापत,पुस्तकालय सचिव भगवती पंवार,कोषाध्यक्ष कंवरलाल विश्नोई को शपथ दिलाई गई. पूर्व अध्यक्ष रणजीत जोशी व उनकी टीम ने नई कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा.
समारोह के समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई,न्यायाधीश पुष्पेन्द्रसिंह भाटी,न्यायाधीश दिनेश मेहता,न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग व न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा मौजूद रहे. बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चैयरमेन कुलदीप कुमार शर्मा समारोह में विशिष्ठ अतिथी के रूप में मौजूद रहे. राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष सुनील जोशी,रजिस्ट्री के न्यायिक अधिकारीगण,जोधपुर महानगर व जोधपुर ग्रामीण के न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे.
समारोह को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड ने कहा कि बार एवं बैंच का आपसी सौहार्द बनाये रखने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सस्ता व सुलभ न्याय,मॉडल न्यायालय,मल्टीलेवल पार्किंग व चैम्बर के लिए बैंच का सहयोग रहेगा तो वहीं अधिवक्ताओं को हर माह बिजली के बिल से छुटकारा मिले इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है. सोलर प्रोजेक्ट के जरिये अधिवक्ताओं को बिजली उपलब्ध करवाने का प्रयास करूंगा.