जोधपुर. शहर के घांचियों की ढाणी सांगरिया निवासी विधवा महिला संतोष भाटी को अभिनेता सलमान खान का घोड़ा बेचकर लाखों कमाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने न्यायालय के मार्फत बासनी थाने में मामला दर्ज करवाया है.
दरअसल, संतोष भाटी के अधिवक्ता प्रवीण दयाल दवे ने बताया कि संतोष भाटी पशुपालन-दुग्ध उत्पादन का कार्य करती है. जो भैंसे खरीदने के लिये अक्सर अजमेर-पुष्कर आती-जाती रहती है. जहां उसका ढाई साल पहले राजप्रीत और प्रीत से संपर्क हुआ, जिन्होंने उसे 4 महीने का सफेद रंग का घोड़े का बच्चा 70 हजार रुपए में दिलवाया. जिसके बाद आपस में बातचीत होती रही. जनवरी 2020 में महिला द्वारा प्रीत से भैंसे खरीदने की इच्छा व्यक्त की. तब उसने 4 भैंसे 6 लाख रुपए में बठिंडा (पंजाब) से दिलवायी. जिसके बाद जून 2020 में राजप्रीत के मित्र राहुल ने फोन कर ढाई साल पहले बेचे घोड़े को खरीदने का प्रस्ताव दिया. महिला ने घरवालों से पूछकर 13 लाख रुपए में बेचने का कहा. तब राहुल द्वारा अपने कमीशन की बात कर घोड़ा सरदार को बेचने को कहा और घोड़ा 20 लाख रुपए में बिकवाने का प्रस्ताव देकर अपना कमीशन तय कर 19 लाख रुपए में घोड़ा सरदार ने खरीदना तय किया. उस समय सरदार ने 5 और घोड़े अपने फार्म हाउस पर खरीदने की बात कही. चूंकि महिला के पास घोड़े नहीं थे, तो उसने मना कर दिया.
पढ़ेंः जयपुर में 17 लाख की ATM लूट पर पुलिस का बड़ा खुलासा, बैंक चपरासी ने दिया था ऐसे वारदात को अंजाम
सरदार की अनुपस्थिति में राहुल ने महिला को राजप्रीत से बात करने को कहा. राजप्रीत ने 4 घोड़े खरीदने और फोटो भेजने की बात कही. बाद में वो फोटो राहुल और उसके दोस्त ने सरदार को दिखाए. जिसमें से सरदार ने 1 घोड़ा खरीदना तय किया. जोकि घोड़ा सरदार को 30 लाख रुपए में बेचना तय किया. महिला को लालच देकर सबने कहा कि आप मौखिक रूप से सरदार से घोड़ा बेचना तय कर लो. हम घोड़ा 13 लाख रुपए में खरीदकर ले आयेंगे और मुनाफा आपस में बांट लेंगे. उस समय घोड़े के मालिक का नाम निर्भय सिंह बताया और बताया कि निर्भय सिंह फिल्म स्टार सलमान खान का करीबी मित्र है. जो सलमान खान के फार्म हाउस पर घोड़े सप्लाई करता है.
पढ़ेंः जयपुर: फाइनेंस कर्मचारी से लूट की वारदात का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
सलमान खान को भी घोड़े रखने का शौक है. इस सिलसिले में निर्भय सिंह सलमान खान पनवेल स्थित फार्म हाउस पर आता-जाता रहता है. वो उनका पारिवारिक सदस्य है. अभी भी वो सलमान खान के फार्म हाउस से घोड़े लेकर पंजाब जा रहा है. आप निर्भय सिंह से बात कर लो. महिला के बात करने पर निर्भय सिंह ने जोधपुर आने से मना कर नागौर की लोकेशन भेजकर घोड़ा आकर ले जाने को कहा.
महिला और उसके परिवार के सदस्य साथ ही अन्य सभी बैठकर रात नागौर से 36 किमी आगे रामबाग होटल (ढाबा) पहुंचे और घोड़ा देखा. उसी समय विडियो काॅल कर सरदार को भी घोड़ा दिखाया गया. सरदार ने घोड़ा पसन्द किया. उस समय घोड़े की डिलीवरी जोधपुर लेना तय किया. महिला ने 1 लाख रुपए नगद और 11 लाख 60 हजार रुपए का चैक एक निजी बैंक सांगरिया जोधपुर का दिया. तब तय हुआ कि घोड़ा देकर चैक वापस देकर नगद राशि लेकर डिलीवरी दी जायेगी. अगले दिन राहुल और अन्य ने सरदार को फोन कर दोनों की कीमत 50 लाख रुपए में सौदा तय कर जोधपुर आने को बोला.
पढ़ेंः बूंदी: बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने आढ़ती से की लूट, 2 लाख रुपए छीनकर फरार
महिला ने निर्भय सिंह को जोधपुर बुलाया पर उसने बेटी के जन्मदिन होने का बहाना बनाकर जोधपुर आने से इनकार कर दिया और कहा कि आप रुपए नागौर लाकर दो और घोड़ा ले जाओ. महिला के पास रुपयों की व्यवस्था न होने पर उसके द्वारा सरदार के आने पर रुपए देने की बात कही. उस समय महिला ने स्पष्ट कहा कि रुपयों की व्यवस्था नहीं हो रही है और न ही मुझे घोड़ा खरीदना है. मुझे मेरे रुपये और चैक वापस कर दो. तब राहुल और अन्य ने कहा कि सरदार जब आये तो आप बोल देना कि घोड़ा मेरे देवर के यहां है और 20 लाख रुपए मांग लेना. मैं आपको दिलवा दूंगा.
महिला के रुपए मांगने पर सरदार ने घोड़ा देखे बगैर रुपए देने से इनकार कर दिया. इसी बीच निर्भय सिंह और राजप्रीत का भी फोन आया. राहुल से बात करने पर उसने पैसे लेकर घोड़ा ले जाने को कहा. तब राहुल ने महिला को यह भी प्रस्ताव दिया कि आप अपनी भैसें और घोड़ा निर्भय सिंह को दे दो और घोड़ा ले लो. जब महिला को ज्ञात हुआ कि सलमान खान के घोड़े को लाखों में बेचने का लालच देकर उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है.
तब उसने निर्भय सिंह को फोन कर चैक लौटाने को कहा. लेकिन निर्भय सिंह, राजप्रीत और अन्य ने चैक और राशि नहीं लौटाई. महिला द्वारा बैंक में स्टाॅप पेएमेंट करने के दौरान निर्भय सिंह ने बैंक में चैक प्रस्तुत कर अनादरित करवा दिया और लगातार उसकी भैंसे और घोड़ा देने के लिये डराया-धमकाया गया. तब महिला द्वारा न्यायालय में अभियुक्तगण का हुलिया और विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए महिला के साथ ब्लेकमेलिंग, धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत और जान से मारने की धमकी सहित षड्यंत्र रचने का परिवाद प्रस्तुत किया है.