जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत चार दिन के प्रवास पर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे वे संघ कार्यालय हेडगेवार भवन गए. जहां पर संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
जोधपुर प्रांत के संघचालक हरदयाल वर्मा ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत का गुरुवार को कोई विशेष कार्यक्रम नहीं है. उनके कार्यक्रम शुक्रवार से प्रारंभ होंगे. वे शुक्रवार को संगठन और जागरण श्रेणी के कार्यकर्ताओं की बैठकें होंगी और प्रबोधन भी होगा. सभी कार्यक्रम हेडगेवार भवन में ही आयोजित किए जाएंगे.
भागवत 25 सितंबर को संघ के प्रचारकों की बैठक लेंगे. जिसमें संघ की शाखाओं के कार्य, कार्यकर्ताओं की देखरेख और विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा सहित अन्य पर बात होगी. 26 सितंबर को संघ प्रमुख बाड़मेर में पद्मश्री लोक कलाकार अनवर खान से मिलने के लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें. किसानों के हित में बड़ा फैसला: भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को मिलेगा 5 फीसदी अनुदान
27 सितंबर को जोधपुर शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वे जोधपुर से प्रस्थान करेंगे. उन्होंने बताया कि संघ प्रमुख केवल दायित्ववान कार्यकर्ताओं को ही संबोधित करेंगे.
भागवत का 26 सितंबर को बाड़मेर दौरा
26 सितंबर को मोहन भागवत बाड़मेर के प्रवास पर पहुंचेंगे. यहां पर वे संघ कार्यालय में दायित्ववान कार्यकर्ता स्वयंसेवकों की बैठक में भाग लेंगे. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अनवर खां से मुलाकात करेंगे. सर संघचालक मोहन भागवत के बाड़मेर प्रवास को लेकर बाड़मेर के संघ कार्यालय मधुर कर भवन में तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है.
मोहन भागवत इस दौरान वे संघ कार्यालय में दायित्ववान कार्यकर्ता स्वयंसेवकों की बैठक में भाग लेंगे. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अनवर खां से मुलाकात करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाड़मेर जिला संघचालक विकास बोथरा ने बताया कि सरसंघचालक 23-27 सितंबर तक जोधपुर प्रांत के प्रवास पर है. 26 सितंबर को जोधपुर से बाड़मेर प्रवास पर पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि यहां पर भी संघ कार्यालय में संघ कार्यालय में दायित्ववान कार्यकर्ता स्वयंसेवकों की बैठक में भाग लेंगे. इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अनवर खां से मिलने का कार्यक्रम रहेगा.
यह भी पढ़ें. राबर्ट वाड्रा मामले में नहीं हुई सुनवाई, 26 अक्टूबर दी गई अगली तारीख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 23 सितंबर से जोधपुर प्रांत के दौरे पर हैं. वे यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. वहीं 26 सितंबर को उनके बाड़मेर प्रवास का कार्यक्रम है. इसको लेकर बाड़मेर के संघ कार्यालय मधुर कर भवन में तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है यहां पर वे स्वयसेवकों की बैठक में भाग लेंगे.
उदयपुर और भीलवाड़ा दौरे पर भी रहे भागवत
इससे पहले भागवत तीन दिन उदयपुर के प्रवास पर रहे. जहां उन्होंने विद्या निकेतन सेक्टर-4 में आयोजित प्रबुद्ध जन कार्यक्रम में 300 से अधिक लोगों को संबोधित किया था. भागवत रविवार 19 September की शाम, उदयपुर से भीलवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार को शहर के तेरा पंथनगर में आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है.