जोधपुर. कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा के पति व सास से जुड़े बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद-फरोख्त मामले में मामले में सुनवाई टल गई है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मामले के विरुद्ध स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी द्वारा दायर याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में एक पक्ष के वकील की अनुपस्थिति के चलते सुनवाई टल गई. अगली सुनवाई 9 अगस्त को होगी. तब तक इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा और मौरीन वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी. सुनवाई के दौरान ईडी के अधिकारी कोर्ट में मौजूद थे.
एएसजी राजदीपक रस्तौगी ने लगातार सुनवाई टलने व लंबे समय से मामले गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक के चलते बहस के लिए कोर्ट से आग्रह किया. एएसजी रस्तौगी ने कोर्ट से कहा कि ईडी के अलावा एक पक्ष कोर्ट में मौजूद है तो बहस शुरू की जाए. इसके साथ ही लिखित में कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. आपको बता दें कि बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में 275 बीघा जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़े मामले में ईडी में जांच चल रही है. जोधपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर रॉबर्ट वाड्रा जयपुर में ईडी के सामने भी पेश हो चुके हैं.