जोधपुर. अनलॉक 1.0 होने और लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही जोधपुर में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए है. बदमाशों ने गुरुवार को जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र के बी रोड इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया. दिनदहाड़े दो लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक को अपनी ही दुकान में बंधक बनाकर बंदूक के दम पर लाखों की लूट को अंजाम. अज्ञात लुटेरे दुकान से लगभग 200 ग्राम सोना और 800 ग्राम से अधिक चांदी, नकदी सहित अन्य आभूषण लूट कर ले गए.
आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद सरदारपुरा थाना अधिकारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. सरदारपुरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि दो युवक कुछ ज्वेलरी का सामान लेने के बहाने दुकान में घुसे और फिर मौका देखकर उन्होंने दुकान मालिक को बंधक बना लिया. साथ ही बंदूक तानकर सर्राफा व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी.
पढ़ेंः गैर कांग्रेसी विधायकों को ACB का डर दिखाकर चुनाव प्रभावित करना चाहती है सरकार: ओंकार सिंह लखावत
दुकान में लूट करने आए लुटेरे ज्वेलर का मोबाइल और गाड़ी भी ले गए. साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ने पूरे जोधपुर में नाकाबंदी करवाई है. वहीं इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ओझा का कहना है कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान मालिक को अस्पताल भेजा गया है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और लुटेरों के हुलिए के आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जयपुर में दोनों नगर निगमों में अलग-अलग प्रशासक की हो नियुक्ति
साथ ही पुलिस ने पूरे जोधपुर में नाकाबंदी करवा कर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की मदद से भी लुटेरों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात करने वाले लुटेरों ने बंधक बनाते समय दुकान मालिक का हाथ भी काट दिया था. जिसके चलते दुकान मालिक को अस्पताल भेजा गया है. देखा जाए तो लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1.0 में छूट मिलने के साथ ही जोधपुर में अपराध होने की घटनाएं भी शुरू होने लगी है.