जोधपुर. शहर में बुधवार को वेतन नहीं मिलने सहित वेतन विसंगतियों की समस्या को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना काल में राजस्थान सरकार द्वारा रोडवेज कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने मुख्य प्रबंधक रोडवेज को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने वेतन जल्द से जल्द दिलवाने की मांग की. साथ ही रोडवेज कर्मचारियों को वेतन विसंगतियों को भी दूर करने की मांग की गई.
कर्मचारियों का कहना है कि अगर आने वाले समय में राजस्थान सरकार द्वारा समय रहते रोडवेज कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया तो समस्त कर्मचारियों द्वारा प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी रोडवेज प्रशासन और राजस्थान सरकार की होगी.