ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों का धरना, 19 मार्च को सड़कों पर उतरने की चेतावनी - Roadways workers protest in Jodhpur

जोधपुर में गहलोत सरकार के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के 2 साल पूरा होने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. वहीं, कर्मचारियों ने 19 मार्च को प्रदेश में रैली निकालकर प्रदर्शन करने की अपील की है.

Roadways workers protest in Jodhpur,  Jodhpur latest news
रोडवेज कर्मचारियों का धरना
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:41 PM IST

जोधपुर. राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन के तत्वावधान में शनिवार को जोधपुर के रोडवेज बस स्टैंड के बाहर सभी रोडवेज कर्मचारियों ने धरना दिया. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की ओर से उनकी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है.

रोडवेज कर्मचारियों का धरना

पढ़ें- ABVP के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन, की ये मांग

रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कई वादे किए थे और कहा था कि उनकी सरकार आने पर सभी मांगों को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में रोडवेज कर्मचारियों ने धरना देकर अपना विरोध जाहिर किया.

रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि निगम कर्मचारियों को महीना के प्रथम दिन वेतन और पेंशन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए और राज्य सरकार के अनुरूप निगम में सातवें वेतनमान को जल्द से जल्द लागू किया जाए. उन्होंने मांग की कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया परिणामों का शीघ्र भुगतान किया जाए और न्यायालय के निर्देशानुसार ब्याज सहित भुगतान किया जाए. साथ ही रोडवेज में जल्द से जल्द नई नियुक्तियों पर भर्ती कर रोडवेज में नई बसों को भी लाया जाए.

पढ़ें- राजस्थान सरपंच संघ ने 8 मार्च से विधानसभा के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देने का लिया फैसला

कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गत वर्ष सभी रोडवेज कर्मचारियों की ओर से जयपुर से एक विशाल रैली निकालकर उनकी मांगें नहीं पूरी करने को लेकर प्रदर्शन किया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी राजस्थान सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की. उन्होंने बताया कि 19 मार्च को एक बार फिर राजस्थान के प्रदेश संभाग स्तर से रोडवेज कर्मचारियों की रैली निकाली जाएगी और सरकार को उनका 19 सूत्रीय ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने समय रहते उनकी मांगें पूरी नहीं की तो एक बार फिर से रोडवेज कर्मचारी सड़कों पर उतरेगा.

जोधपुर. राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन के तत्वावधान में शनिवार को जोधपुर के रोडवेज बस स्टैंड के बाहर सभी रोडवेज कर्मचारियों ने धरना दिया. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की ओर से उनकी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है.

रोडवेज कर्मचारियों का धरना

पढ़ें- ABVP के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन, की ये मांग

रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कई वादे किए थे और कहा था कि उनकी सरकार आने पर सभी मांगों को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में रोडवेज कर्मचारियों ने धरना देकर अपना विरोध जाहिर किया.

रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि निगम कर्मचारियों को महीना के प्रथम दिन वेतन और पेंशन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए और राज्य सरकार के अनुरूप निगम में सातवें वेतनमान को जल्द से जल्द लागू किया जाए. उन्होंने मांग की कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया परिणामों का शीघ्र भुगतान किया जाए और न्यायालय के निर्देशानुसार ब्याज सहित भुगतान किया जाए. साथ ही रोडवेज में जल्द से जल्द नई नियुक्तियों पर भर्ती कर रोडवेज में नई बसों को भी लाया जाए.

पढ़ें- राजस्थान सरपंच संघ ने 8 मार्च से विधानसभा के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देने का लिया फैसला

कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गत वर्ष सभी रोडवेज कर्मचारियों की ओर से जयपुर से एक विशाल रैली निकालकर उनकी मांगें नहीं पूरी करने को लेकर प्रदर्शन किया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी राजस्थान सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की. उन्होंने बताया कि 19 मार्च को एक बार फिर राजस्थान के प्रदेश संभाग स्तर से रोडवेज कर्मचारियों की रैली निकाली जाएगी और सरकार को उनका 19 सूत्रीय ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने समय रहते उनकी मांगें पूरी नहीं की तो एक बार फिर से रोडवेज कर्मचारी सड़कों पर उतरेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.