जोधपुर. प्रदेश में मानसून को दौर जारी है. अलग-अलग जिलों में तेज बारिश के बाद जलभराव की तस्वीरें आम हो गई हैं. हर बार प्रशासन की तरफ से दावे किए जाते हैं कि इस बार मानसून से पहले पानी की निकासी और बाकि व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं. लेकिन हर बार प्रशासन के दावे बारिश के पानी के साथ ही बह जाते हैं.
![rajasthan news, road stuck in jodhpur, road stuck due to Pipeline breakdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8169700_jfjfj.png)
जोधपुर में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है. बारिश के चलते शहर के रातानाडा क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन टूट गई. पाइप लाइन टूटने से सड़क के बीचों बीच गड्ढा हो गया. सड़क पूरी तरह से धंस गई. जिसके कारण यातायात बाधिक हो गया. बारिश थमने के बाद जलदाय विभाग ने पाइप लाइन को रिपेयर करने का काम शुरू कर दिया है.
पढ़ें: मकराना में बारिश के बाद जलभराव, लोगों की बढ़ी परेशानी
बताया जा रहा है कि ज्यादा पानी आने से पाइप लाइन दबाव नहीं झेल पाई और टूट गई. जिससे सड़क जमीन के अंदर धंस गई. शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि बारिश के पानी के कटाव से सड़क धंस गई है लेकिन बाद में पता चला कि रातानाडा से आर्मी एरिया और सर्किट हाउस के आसपास के इलाकों में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए जा रही पाइप लाइन टूट गई है. गनीमत रही की सड़क धंसने से किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ.
![rajasthan news, road stuck in jodhpur, road stuck due to Pipeline breakdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8169700_fjfjdfjf.png)
मकराना में बारिश के बाद जलभराव
नागौर जिले के मकराना में बारिश के चलते पूरे क्षेत्र में जलभराव हो गया है. इसके चलते जिले के हॉस्पिटल, न्यायालय परिसर, स्कूल परिसर समेत अन्य स्थानों पर आवाजाही भी पूर्ण रूप से बंद हो जाती है. जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है.