जोधपुर. शहर के भदवासिया इलाके में शनिवार सुबह एक तेज गति से चल रहे ट्रक ने पैदल चल रहे तीन युवकों को अपनी चपेट (Road Accident in Jodhpur) में ले लिया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर परिजनों और समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई. युवकों को चपेट में लेने से पहले एक कार को टक्कर मारी थी, इसके बाद ट्रक चालक का संभवत संतुलन बिगड़ा और उसने सड़क किनारे चल रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
इस घटना में जैसलमेर निवासी हरीश वाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो रिश्तेदार भाई सुनील और अर्जुन घायल हो गए. घटना के बाद चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर मां मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
पढ़ें- Barmer Road Accident: हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत
घायल अर्जुन ने बताया कि वह अपने भाई सुनील के साथ सुमेर स्कूल में नाइट ड्यूटी खत्म कर आ रहा था. उनका रिश्तेदार हरीश जैसलमेर से यहां परिवार में एक शादी के कार्ड देने आया था, वह भी उनके साथ था. सुबह ड्यूटी खत्म कर जब हम वापस लौटे इस दौरान ट्रक ने हमें टक्कर मारी. इसमें हम दोनों भाई घायल हो गए जबकि हरीश ट्रक की चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.