जोधपुर. देचू के निकट मंडला कलां के पास कैम्पर और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत (3 Died In Jodhpur Road Accident) हो गई. मृतकों में मां-बेटे सहित एक अन्य शामिल था. जानकारी के अनुसार एक परिवार रिश्तेदार की मृत्यु पर आयोजित गंगा प्रसादी में शामिल होने जैसलमेर (Road Accident In Jodhpur) जा रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया. मृतक की पहचान जोधपुर निवासी कैलाश सारस्वत, लीलादेवी और गीता देवी के रूप में हुई है.
मृतक कैलाश सारस्वत बैंक अधिकारी थे. हादसे तीन अन्य भी गंभीर घायल हुए है. परिवार की एक गाड़ी और पीछे भी चल रही थी. हादसा सुबह पांच बजे के आस पास का बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आमने-सामने की टक्कर में शिफ्ट कार का अगला हिस्सा कैम्पर के नीचे जा फंसा. ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे व्यक्तियों को बाहर निकाला गया. घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिससे ग्रामीणों को निकालने में 1 घंटे से अधिक का समय लग गया.
पढ़ें : Road Accident in Udaipur : अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 की मौत
पूरी घटना में एक व्यक्ति गंभीर घायल है जिसे 108 की मदद से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों की शिनाख्त जोधपुर के निकटतम गांव बिराई निवासी के रूप में की गई है. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं. जिसमें की केसी सारस्वत बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी हैं और इनके साथ में लीला और गीता देवी की भी मौत हो गई है. सभी जैसलमेर की ओर जा रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.