ETV Bharat / city

जोधपुर: RLP का पेट्रोल-डीजल की दरों को लेकर प्रदर्शन, ठेले पर बाइक रख जताया विरोध - rates of petrol and diesel

जोधपुर मे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने देश में बढ़ हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, रालोपा की ओर से सरकार से अपने हिस्से की वैट में कमी करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया.

रालोपा का विरोध प्रदर्शन, rlp protest in jodhpur,  jodhpur news
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत का विरोध
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:44 PM IST

जोधपुर. केंद्र की एनडीए की सरकार के घटक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने देश में हर दिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर विरोध जताया है. रालोपा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. जोधपुर में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया.

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत का विरोध

बता दें कि, इस दौरान पार्टी के कार्यकताओं ने ठेले पर मोटरसाइकिल रखकर यह जताने की कोशिश की कि, पेट्रोल इतना महंगा हो गया जिसके चलते अब लोग दुपहिया वाहन चलाने में असमर्थ है. ऐसे में पुराने जमाने के साधन बैलगाड़ी का उपयोग करना होगा. हालांकि, पार्टी इस प्रदर्शन को बडे़ स्तर पर करना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी.

प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने बताया कि बीस दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इसको लेकर हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने इसको लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि लगातार पेट्रोल डीजल के भावों में वृद्धि से महंगाई बढे़गी, इसमें कमी की जाए. गर्ग ने बताया कि हमारी राज्य सरकार से भी मांग है कि वह अपने हिस्से के वैट में कमी करे जिससे लोगों को राहत मिले. इसको लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है.

ये पढ़ें: गहलोत सरकार को प्रियंका गांधी का निर्देश मानकर ही बिजली-पानी के बिल माफ कर देना चाहिए: सराफ

गौरतलब है कि पीछले बीस दिनों में पेट्रोल और डिजल के भाव 7 से 10 रुपए तक बढ़ गए हैं. देश में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई है. दोनों ही 80 रुपए से अधिक हो गए हैं. जिसके बाद देश के अलग अलग हिस्से में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जारी है. साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने की मांग की जा रही है.

जोधपुर. केंद्र की एनडीए की सरकार के घटक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने देश में हर दिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर विरोध जताया है. रालोपा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. जोधपुर में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया.

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत का विरोध

बता दें कि, इस दौरान पार्टी के कार्यकताओं ने ठेले पर मोटरसाइकिल रखकर यह जताने की कोशिश की कि, पेट्रोल इतना महंगा हो गया जिसके चलते अब लोग दुपहिया वाहन चलाने में असमर्थ है. ऐसे में पुराने जमाने के साधन बैलगाड़ी का उपयोग करना होगा. हालांकि, पार्टी इस प्रदर्शन को बडे़ स्तर पर करना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी.

प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने बताया कि बीस दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इसको लेकर हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने इसको लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि लगातार पेट्रोल डीजल के भावों में वृद्धि से महंगाई बढे़गी, इसमें कमी की जाए. गर्ग ने बताया कि हमारी राज्य सरकार से भी मांग है कि वह अपने हिस्से के वैट में कमी करे जिससे लोगों को राहत मिले. इसको लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है.

ये पढ़ें: गहलोत सरकार को प्रियंका गांधी का निर्देश मानकर ही बिजली-पानी के बिल माफ कर देना चाहिए: सराफ

गौरतलब है कि पीछले बीस दिनों में पेट्रोल और डिजल के भाव 7 से 10 रुपए तक बढ़ गए हैं. देश में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई है. दोनों ही 80 रुपए से अधिक हो गए हैं. जिसके बाद देश के अलग अलग हिस्से में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जारी है. साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने की मांग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.