जोधपुर. जिला पुलिस वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार तेज गति से अभियान चला रही है, इस कड़ी में गत वर्ष 19 दिसंबर को बनाड़ थाना क्षेत्र के एक शराब के ठेके पर आधी रात को शराब नहीं मिलने पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त वाहन के नंबर के आधार पर की गई पड़ताल में सामने आया कि घटना के दिन नांदड़ी निवासी सेवानिवृत्त बीएसएफ के हेड कांस्टेबल बलदेव राम जाट और खुडियाला निवासी आर्मी से सेवानिवृत्त भंवर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे थे. इसके लिए वाहन के नंबरों के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की गई. पुख्ता होने पर पुलिस ने दोनों को बापर्दा गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- जोधपुर: टैंकर और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, ट्रेलर चालक जिंदा जला
बनाड़ थाना अधिकारी अशोक आंजना ने बताया कि दोनों आरोपी शराब लेने पहुंचे तो दुकान बंद मिली इस पर वे दुकान के ऊपर बने कमरे पर गए और वहां काम करने वाले लोगों से शराब मांगी. लेकिन उन्होंने 8 बजे बाद शराब देने से इनकार कर दिया तो गाली गलौज की. इस दौरान तैश में आकर फायरिंग भी कर दी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है.