जोधपुर. शहर में स्थित डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर जो कोविड और सामान्य ड्यूटी कर रहे हैं वे लगातार कोविड का शिकार हो रहे हैं. अब तक 82 रेजिडेंट डॉक्टर पॉजिटिव आ चुके हैं. ऐसे में अब रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी आवश्यकताओं को लेकर बुधवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा को ज्ञापन सौंपा है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि पांच दिन में उनकी मांगें पूरी नहीं करने पर वे कार्य बहिष्कार करेंगे, तब तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. प्राचार्य को रेजिडेंट डॉक्टर्स ने बताया कि पीपीई किट जो दिया जा रहा है उसकी क्वालिटी सही नहीं है. इसमें सुधार की आवश्यकता है. इसके अलावा प्रत्येक रेजिडेंट को एक महीने में 5 N-95 मास्क मिल रहे हैं. इसे बढाने की आवश्यकता है. खास तौर से कोविड वार्ड में आवश्यकता होने ग्लब्स और मास्क नहीं मिल रहे हैं, इसकी उचित व्यवस्था की जाए.
पढ़ें- एक साल बाद फिर खोली गई जोधपुर की 133 साल पुराना मोहनपुरा पुलिया
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र फगेरिया ने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर्स को 8 घंटे तक पीपीई किट पहनना होता है. ऐसे में उसकी गुणवत्ता सुधारनी बहुत जरूरी है. साथ ही रेजिडेंट आवास की व्यवस्थाएं भी सुधारने के लिए प्राचार्य से चर्चा हुई है. इसके अलावा जो रेजिडेंट पॉजिटिव आ रहे है उनके लिए रहने और खाने की उचित व्यवस्था का भी अभाव है जिसे सुचारू किया जाए. अगर मांगों को 5 अक्टूबर तक पूरा नहीं किया गया तो 6 अक्टूबर से दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा.