जोधपुर. जिले में स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल के पीजी हॉस्टल कॉम्प्लेक्स के कमरे में रविवार को एक रेजिडेंट डॉक्टर ने आत्महत्या कर (Doctor Suicide in Jodhpur) ली. अंदेशा लगाया जा रहा है कि उन्होंने कोई इंजेक्शन लगाकर अपनी जान दी है. एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ विकास राजपूत ने बताया कि जयपुर निवासी रेजिडेंट डॉक्टर सोनाली एसटीसी थर्ड ईयर की रेजिडेंट थी. घटना की जानकारी उनके परिजनों की दे दी गई है.
रविवार शाम साथी रेजिडेंट ने सोनाली के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया. कुछ देर बाद फिर वो फिर कमरे पर गए और जवाब नहीं आया तो चिंता हुई. सोनाली के मोबाइल पर कॉल करने पर भी जवाब नहीं मिला तो रेजिडेंट डॉक्टरों ने दरवाजा तोड़ दिया. कमरे में डॉ. सोनाली विजय अचेत मिली, जिसे रेजिडेंट डॉक्टर्स तुरंत ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू
अधीक्षक डॉ विकास राजपूत ने बताया कि डॉ सोनाली ने एमबीबीएस बीकानेर मेडिकल कॉलेज से किया था. इसके बाद वह पीजी करने जोधपुर आई थी. वह सबसे मिलनसार थी, लेकिन पिछले कुछ समय से परेशान थी. इसी वजह से कुछ समय पहले उसके परिजन भी जोधपुर आए थे. उन्होंने समझाया था कि पीजी पूरी होने वाली है. इसलिए चिंता न करे, लेकिन सोनाली तनाव नहीं झेल पाई. देर रात करीब 10 बजे बाद डॉक्टरों ने सोनाली को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया है. परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.