जोधपुर. कोरोना संकट के दौर में शहर के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव दो रोगियों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें एक रोगी शहर के शास्त्रीनगर सी सेक्टर निवासी महिला है, जबकि दूसरा पाली जिले का निवासी है. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की लैब में इन रोगियों के फॉलोअप टेस्ट नेगेटिव आये है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुलजारी लाल मीणा ने बताया कि हमारे पास जो भी पेशेंट भर्ती है, उन सब के फॉलोअप टेस्ट हो रहे हैं. इनमें शास्त्री नगर निवासी महिला और पाली निवासी वृद्ध की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह हम सबके लिए राहत भरी खबर है. उन्होंने बताया कि हमारी ट्रीटमेंट लाइन सही है, जिसका रिजल्ट में मिल रहा है. साथ ही डॉक्टर मीणा ने बताया कि वर्तमान में भर्ती सभी पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है और उनका उपचार जारी है.
ये पढ़ेंः COVID-19: जोधपुर में 394 लोगों पर नजर, क्वॉरेंटाइन में मनोरंजन की व्यवस्था भी कर रहा प्रशासन
गौरतलब है कि, मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना के 6 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिनमें शास्त्री नगर सी सेक्टर निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं, जो तुर्की जाकर आये थे. इसके अलावा शहर के श्याम नगर निवासी युवती जिसने तुर्की से लौटे परिवार के साथ यात्रा की थी. इसके अलावा लन्दन से लौटे हाउसिंग बोर्ड निवासी एक युवक और पाली जिले के ढोला निवासी युवक का भी उपचार चल रहा है. शुक्रवार को शास्त्री नगर सी सेक्टर निवासी महिला और पाली जिले के ढोला ग्राम निवासी वृद्ध की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.