जोधपुर. पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसको लेकर सोमवार को जोधपुर में कांग्रेस ने भी अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया. इसकी शुरुआत वैभव गहलोत जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष और जोधपुर संगठन प्रभारी रामलाल जाट सहित अन्य नेताओं ने की इन नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की उनके आवेदन की प्राप्त की है.
सभी ने एक ही बात कही की दावेदारी बहुत से लोग करेंगे, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलता है. ऐसे में जिसे भी हम टिकट दे उसका सबको सहयोग करना है. वैभव गहलोत ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस को चुनाव जिताना है. नेता कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश देते रहे, लेकिन उनके मंच पर ही बिखराव नजर आया.
जिले के लगभग सभी कांग्रेस के विधायक और जिन लोगों ने विधानसभा का चुनाव लड़ा वह मौजूद थे, लेकिन ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा और शेरगढ़ विधायक मीना कंवर मौजूद नहीं थी. उनके चेहरे सिर्फ जो मंच पर लगे पोस्टर में ही नजर आए.
वैभव गहलोत से जब पूछा गया कि भाजपा के निवर्तमान जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी का नाम आरएएस भर्ती इंटरव्यू विश्व प्रखंड में आ रहा है इसको वह किस नजरिए से देखते हैं. इस पर वैभव गहलोत ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. इस पंचायत चुनाव में भाजपा को इसका जवाब देना होगा कि उनके नेता कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं.
जब उनसे यह पूछा गया कि दिव्या मदेरणा संगठन की बैठक में नहीं आती हैं और आज भी मौजूद नहीं है तो उनका कहना था कि मुझे इसका पता नहीं है. यह जिला संगठन ही बता सकता है, लेकिन कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ में इन दोनों विधायकों का नहीं आना चर्चा बना रहा.
कांग्रेस के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां पूरी तरह से उड़ गई. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एक हॉल में एकत्र हो गए. वैभव गहलोत और महेंद्र चौधरी जब मंच पर थे तो उन्हें आवेदन देने के लिए बड़ी भीड़ उमड़ी. ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने मास्क भी नहीं लगाए थे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तो इस भीड़ में संभव ही नहीं थी.