ETV Bharat / city

लड़कियों को सेना में अग्निवीर बनने का मौका, ये होगी पात्रता

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 12:49 PM IST

भरतीय सेना में महिला अग्निवीरों के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी 7 सितंबर तक भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं जोधपुर में 14 से 20 दिसंबर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. इसमें चयनित महिला अभ्यर्थियों को 4 साल के लिए सेना में शामिल किया जाएगा.

Recruitment rally in Jodhpur
लड़कियों को अग्निवीर बनने का मौका

जोधपुर. भारतीय सेना ने लड़कियों को अग्निवीर बनने का मौका दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर की ओर से राजस्थान के सभी जिलों से सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (महिला) सैन्य पुलिस कोर के लिए 9 अगस्त से 7 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगे गए हैं. जोधपुर की फिजिकल कॉलेज में 14 से 20 दिसंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा. रैली में पहले से ऑनलाइन आवेदन कर चुकी लड़कियां (Recruitment rally in Jodhpur for Girls) ही भाग ले सकेंगी. इसके लिए पूरी जानकारी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है.

जोधपुर में आयोजित होगी भर्ती रैली: आवेदन करने वाली अभ्यर्थी 12 नवंबर के बाद अपना प्रवेश पत्र डाउन लोड कर (Girl Agniveers Recruitment) सकेंगे. प्रवेश पत्र के आधार पर अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल हो सकती हैं. भर्ती रैली में चयनित महिला अभ्यर्थियों को 4 साल के लिए सेना में अग्निवीर योजना के तहत शामिल किया जाएगा. 4 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद योग्यता के आधार पर इस बैच की पच्चीस प्रतिशत अभ्यर्थियों का चयन सेना में पूर्ण सेवा के लिए किया जाएगा.

पढ़ें. Agnipath Scheme : सेना भर्ती प्रक्रिया से पहले सेना के अधिकारी कर रहे युवाओं को जागरूक

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता : अग्निवीर बनने की इच्छुक महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम (Eligibility for Girls in Agniveer) 162 सेंटीमीटर होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी दसवीं क्लास में कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ पास हों. जिस अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस है उन्हें सेना में ड्राइवर पद पर प्राथमिकता दी जाएगी. अधिक संख्या में आवेदन आने पर दसवीं कक्षा के नंबरों को आधार मानते हुए कटऑफ लिस्ट तैयार किया जाएगा.

जोधपुर. भारतीय सेना ने लड़कियों को अग्निवीर बनने का मौका दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर की ओर से राजस्थान के सभी जिलों से सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (महिला) सैन्य पुलिस कोर के लिए 9 अगस्त से 7 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगे गए हैं. जोधपुर की फिजिकल कॉलेज में 14 से 20 दिसंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा. रैली में पहले से ऑनलाइन आवेदन कर चुकी लड़कियां (Recruitment rally in Jodhpur for Girls) ही भाग ले सकेंगी. इसके लिए पूरी जानकारी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है.

जोधपुर में आयोजित होगी भर्ती रैली: आवेदन करने वाली अभ्यर्थी 12 नवंबर के बाद अपना प्रवेश पत्र डाउन लोड कर (Girl Agniveers Recruitment) सकेंगे. प्रवेश पत्र के आधार पर अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल हो सकती हैं. भर्ती रैली में चयनित महिला अभ्यर्थियों को 4 साल के लिए सेना में अग्निवीर योजना के तहत शामिल किया जाएगा. 4 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद योग्यता के आधार पर इस बैच की पच्चीस प्रतिशत अभ्यर्थियों का चयन सेना में पूर्ण सेवा के लिए किया जाएगा.

पढ़ें. Agnipath Scheme : सेना भर्ती प्रक्रिया से पहले सेना के अधिकारी कर रहे युवाओं को जागरूक

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता : अग्निवीर बनने की इच्छुक महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम (Eligibility for Girls in Agniveer) 162 सेंटीमीटर होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी दसवीं क्लास में कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ पास हों. जिस अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस है उन्हें सेना में ड्राइवर पद पर प्राथमिकता दी जाएगी. अधिक संख्या में आवेदन आने पर दसवीं कक्षा के नंबरों को आधार मानते हुए कटऑफ लिस्ट तैयार किया जाएगा.

Last Updated : Aug 13, 2022, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.