जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच करवाने की संभावनाओं को तराशते हुए वैभव गहलोत ने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का एक-एक कोना देखा और वहां के जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत कर पूरी जानकारी प्राप्त की. इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण जो कि वर्तमान में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का संचालन कर रहा है, उसके आयुक्त मेघसिंह रतनू ने वैभव गहलोत को स्टेडियम से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई.
वैभव गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस स्टेडियम में करीब 15 से 20 साल पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच हुए थे. अब मैच करवाने के लिए वर्तमान के मापदंडों के अनुरूप स्टेडियम को तैयार करना होगा, जिसके लिए थोड़ा समय लगेगा. इसके चलते हमने अभी से ही तैयारी करने की कवायद शुरू की है. उन्होंने कहा कि आरसीए का पूरा प्रयास होगा कि वह जोधपुर विकास प्राधिकरण के साथ एमओयू करें जिससे कि आईपीएल के मैच जोधपुर को मिल सके. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के मैच करवाने के लिए कई तरह के कई तरह के संसाधन यहां लगाने होंगे. जिसमें समय लगेगा.
यह भी पढे़ं- RSS पर ना कोई उंगली उठा पाया है ना ही उठा पाएगा: वासुदेव देवनानी
वैभव गहलोत ने कहा कि यहां कब पिच पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. ग्राउंड भी नए सिरे से तैयार करना होगा. इसके लिए तकनीकी टीम ने भी पूरी जानकारी जुटाई है. जिसके आधार पर हम आने वाले दिनों में एक रिपोर्ट तैयार करेंगे. आरसीए की ओर से स्टेडियम को फंड देने की बात पर उन्होंने कहा कि यह सरकार और जोधपुर विकास प्राधिकरण पर निर्भर करता है. वैभव के साथ जोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और प्रशासन के प्रमुख अधिकारी भी दौरे के दौरान मौजूद रहे.
गौरतलब है कि वैभव गहलोत ने जोधपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उस दौरान भी जोधपुर में आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने दौरा किया था. वैभव गहलोत के आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद से जोधपुर में मैच की उम्मीदें लगाई जा रही है.