जोधपुर. जिले के महामंदिर थाना क्षेत्र में एक पीड़ित महिला ने युवक पर नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही पीड़ित महिला ने आरोपी युवक पर उसके साथ बनाए हुए अश्लील वीडियो दिखाकर एक लाख रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल, महामंदिर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला की ओर से महामंदिर पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि गणेश चतुर्थी के कुछ दिन बाद वह अपने एक सहेली के घर गई थी. सहेली ने उसे चाय पिलाई जिससे कि वह बेहोश हो गई. वहीं, घटना के 2-3 दिन बाद युवक मनोहर सिंह महिला के पास आया और उसने महिला के साथ बनाए हुए अश्लील वीडियो और फोटो दिखाए. साथ ही उसे वायरल करने की धमकी दी और पीड़ित महिला से एक लाख रुपए की मांग की.
पढ़ें- बांसवाड़ाः नगर परिषद के दाम, गांधी दर्शन समिति का नाम
वहीं, महिला का आरोप है कि उसकी सहेली ने चाय में नशीला पदार्थ डालकर उसे बेहोश किया और उसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस पूरे मामले पर महामंदिर थाना अधिकारी सुमेर दान का कहना है कि पीड़ित महिला ने युवक मनोहर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, अश्लील वीडियो और फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस की ओर से पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसे कोर्ट के समक्ष बयान करवाए जाएंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश कर रही है.