ETV Bharat / city

उत्तर पश्चिम रेलवे की बाबा रामदेव मेला स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त से, जानिए समय और ठहराव

लोक देवता बाबा रामदेव के वार्षिक मेले पर आने वाले यात्री भार को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये मेला स्पेशल ट्रेनें 25 अगस्त से शुरू होंगी और 9 सितंबर तक चलेंगी.

Ramdev Mela Special trains from 25th August,  know time and stoppages
उत्तर पश्चिम रेलवे की बाबा रामदेव मेला स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त से, जानिए समय और ठहराव
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 9:34 PM IST

जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव के वार्षिक मेले के लिए रेलवे जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर (02 जोड़ी), जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर एवं लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के मध्य स्पेशल रेल सेवाएं संचालित करने जा रहा (Ramdev Mela Special trains 2022) है. यह रेल सेवाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी, जो 10 सितंबर तक चलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मेले में आने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए निम्न सेवाएं शुरू की जा रही है:

1. जोधपुर-पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04803, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक जोधपुर से 2.55 बजे रवाना होकर 7.35 बजे पोकरण (Ramdev Mela Special trains from 25th August) पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04804, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से से 9 सितंबर तक पोकरण से 8.25 बजे रवाना होकर 14.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

पढ़ें: रेलवे का बड़ा फैसला: स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराया खत्म, अब पहले की तरह होगा सफर

2. जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04807, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक जोधपुर से 13.30 बजे रवाना होकर 17.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04808, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक रामदेवरा से 17.55 बजे रवाना होकर 21.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेल मार्ग में राई का बाग महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

पढ़ें: गुरु जंभेश्वर मेले में जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा, मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन

3. जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04809, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक जोधपुर से 19.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04810, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक रामदेवरा से 00.25 बजे रवाना होकर 04.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेल मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनो पर ठहराव करेगी.

4. जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04811, जोधपुर-मारवाड़ मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक जोधपुर से 21.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे मारवाड़ पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04812, मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक मारवाड़ से 00.15 बजे रवाना होकर 02.10 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेल मार्ग में भगत की कोठी, लूणी व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

पढ़ें: खुशखबरीः गोगामेड़ी मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

5. लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04711, लालगढ़-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक लालगढ़ से 19.10 बजे रवाना होकर 22.15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04712, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक रामदेवरा से 22.45 बजे रवाना होकर 02.00 बजे लालगढ़ पहुंचेगी. यह रेल मार्ग में कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव के वार्षिक मेले के लिए रेलवे जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर (02 जोड़ी), जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर एवं लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के मध्य स्पेशल रेल सेवाएं संचालित करने जा रहा (Ramdev Mela Special trains 2022) है. यह रेल सेवाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी, जो 10 सितंबर तक चलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मेले में आने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए निम्न सेवाएं शुरू की जा रही है:

1. जोधपुर-पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04803, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक जोधपुर से 2.55 बजे रवाना होकर 7.35 बजे पोकरण (Ramdev Mela Special trains from 25th August) पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04804, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से से 9 सितंबर तक पोकरण से 8.25 बजे रवाना होकर 14.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

पढ़ें: रेलवे का बड़ा फैसला: स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराया खत्म, अब पहले की तरह होगा सफर

2. जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04807, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक जोधपुर से 13.30 बजे रवाना होकर 17.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04808, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक रामदेवरा से 17.55 बजे रवाना होकर 21.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेल मार्ग में राई का बाग महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

पढ़ें: गुरु जंभेश्वर मेले में जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा, मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन

3. जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04809, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक जोधपुर से 19.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04810, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक रामदेवरा से 00.25 बजे रवाना होकर 04.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेल मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनो पर ठहराव करेगी.

4. जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04811, जोधपुर-मारवाड़ मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक जोधपुर से 21.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे मारवाड़ पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04812, मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक मारवाड़ से 00.15 बजे रवाना होकर 02.10 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेल मार्ग में भगत की कोठी, लूणी व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

पढ़ें: खुशखबरीः गोगामेड़ी मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

5. लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04711, लालगढ़-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक लालगढ़ से 19.10 बजे रवाना होकर 22.15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04712, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 25 अगस्त से 9 सितंबर तक रामदेवरा से 22.45 बजे रवाना होकर 02.00 बजे लालगढ़ पहुंचेगी. यह रेल मार्ग में कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.