जोधपुर. रामनवमी पर रविवार को शहर में विश्व हिंदू परिषद की ओर से बड़ी शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय ने तमाम शर्तों की बाध्यता के साथ अनुमति (Police gave permission to take out procession) जारी कर दी है. साथ ही धारा 144 के तहत नियमों की पालना करने की भी बात कही है.
इस बीच कल होने वाले आयोजन से पहले खुद पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई व अन्य अधिकारी शहर के अलग-अलग भागों में शनिवार शाम को रूट मार्च और फ्लैग मार्च में शामिल हुए. जिन रास्तों से शोभायात्रा निकलेगी उसका भी जायजा लिया. साथ ही शहर के संवेदनशील इलाकों का भी दौरा किया.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्रदेश में जो घटना हुई है. उस तरह की वारदात या घटना हमारे शहर में नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए एहतियातन व्यवस्था की गई है. हमें उम्मीद है कि शांतिपूर्ण तरीके से सभी आयोजन होंगे. इससे पहले सुबह जिला कलेक्टर ने जोधपुर जिले के सभी कस्बों के लिए भी धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किए हैं. इतना ही नहीं कलेक्टर खुद पीपाड़ सिटी कस्बे गए जो काफी संवेदनशील कस्बा माना जाता है. वहां लोगों से मिले और बातचीत की. कलेक्टर ने बीती रात को शहर के भीतरी इलाकों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखी.