ETV Bharat / city

राजस्थान में गहलोत-वसुंधरा का गठजोड़, कांग्रेस को जीताने में मेरा भी योगदान था...लेकिन इस बार हराना है : बेनीवाल

पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान रविवार को होगा. इसके लिए शुक्रवार शाम को भोपू प्रचार बंद हो गया. प्रचार बंद होने से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल (Lok Sabha MP) ने मतदान वाले क्षेत्रों में तूफानी दौरा किया और कई सभाएं की. जहां उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और साथ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधा.

hanuman beniwal targeted on bjp and congress
गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 7:39 PM IST

जोधपुर. सांसद बेनीवाल ने मतोड़ा क्षेत्र की सभा मे कहा कि चुनाव में यहां कांग्रेस जीती थी और उसमें मेरा भी योगदान था, लेकिन अब कांग्रेस को हराना है. पीपाड़ में उन्होंने हमारे 18 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज कर दिए. इसलिए सबक सिखाना है.

अपनी जनसंपर्क सभाओं में बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा-गहलोत के आपसी गठजोड़ से प्रदेश की कानून-व्यवस्था का चीरहरण हो रखा है. ऐसे में जनता भगवान के भरोसे है. अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जनता का भरोसा खो चुके हैं.

सभा के दौरान हनुमान बेनीवाल...

बेनीवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Ex CM Vasundhara Raje) पर भी जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि दोनों ने मिलकर राजस्थान का बंटाधार किया है. यह दोनों पार्टियां चाहती हैं कि तीसरी ताकत कभी भी प्रदेश में नहीं उभरे. ऐसे में जनता को अब समझने की जरूरत है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में तीसरे विकल्प के रूप में मजबूती के साथ जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है. उसका साथ देने की आवश्यकता है.

आरएलपी संयोजक ने पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Election) में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अधिक से अधिक उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि पंचायत समिति व जिला परिषद की विजय से 2023 के मिशन को एक नई रूपरेखा के साथ पूर्ण किया जा सकेगा. बेनीवाल ने अपने संबोधनों में बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी व बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राजस्थान की सरकार के साथ केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

पढ़ें : सियासी बगावत का असर : 13 महीने बाद भी कांग्रेस के हरावल दस्तों सेवादल और NSUI की नहीं बन सकी कार्यकारिणी

साथ ही कहा कि केंद्र घमंड में चूर है और किसान आंदोलन की अनदेखी कर रहा है, लेकिन जनता इसका जवाब वोट की चोट से देना जानती है. उन्होंने कहा कि गहलोत कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे. वहीं भाजपा ने 13 नेता सीएम के दावेदार बनकर घूम रहे हैं.

बेनीवाल ने कहा कि किसान कर्ज माफी व बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए एक स्थाई नीति लाने की जरूरत है. सांसद बेनीवाल ने आज चाडी से अपनी सभा की शुरुआत की उसके बाद पुनासर, ओमपुरा, बापिणी रायमलवाड़ा, पड़ासला, मतोड़ा, नोसर, पल्ली, लोहावट, रामदेवनगर, चामू, चांदसमा दासनिया, सुवालिया व जाटी भांडु आदि स्थानों पर जन सम्पर्क सभाओं को संबोधित किया.

जोधपुर. सांसद बेनीवाल ने मतोड़ा क्षेत्र की सभा मे कहा कि चुनाव में यहां कांग्रेस जीती थी और उसमें मेरा भी योगदान था, लेकिन अब कांग्रेस को हराना है. पीपाड़ में उन्होंने हमारे 18 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज कर दिए. इसलिए सबक सिखाना है.

अपनी जनसंपर्क सभाओं में बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा-गहलोत के आपसी गठजोड़ से प्रदेश की कानून-व्यवस्था का चीरहरण हो रखा है. ऐसे में जनता भगवान के भरोसे है. अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जनता का भरोसा खो चुके हैं.

सभा के दौरान हनुमान बेनीवाल...

बेनीवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Ex CM Vasundhara Raje) पर भी जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि दोनों ने मिलकर राजस्थान का बंटाधार किया है. यह दोनों पार्टियां चाहती हैं कि तीसरी ताकत कभी भी प्रदेश में नहीं उभरे. ऐसे में जनता को अब समझने की जरूरत है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में तीसरे विकल्प के रूप में मजबूती के साथ जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है. उसका साथ देने की आवश्यकता है.

आरएलपी संयोजक ने पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Election) में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अधिक से अधिक उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि पंचायत समिति व जिला परिषद की विजय से 2023 के मिशन को एक नई रूपरेखा के साथ पूर्ण किया जा सकेगा. बेनीवाल ने अपने संबोधनों में बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी व बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राजस्थान की सरकार के साथ केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

पढ़ें : सियासी बगावत का असर : 13 महीने बाद भी कांग्रेस के हरावल दस्तों सेवादल और NSUI की नहीं बन सकी कार्यकारिणी

साथ ही कहा कि केंद्र घमंड में चूर है और किसान आंदोलन की अनदेखी कर रहा है, लेकिन जनता इसका जवाब वोट की चोट से देना जानती है. उन्होंने कहा कि गहलोत कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे. वहीं भाजपा ने 13 नेता सीएम के दावेदार बनकर घूम रहे हैं.

बेनीवाल ने कहा कि किसान कर्ज माफी व बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए एक स्थाई नीति लाने की जरूरत है. सांसद बेनीवाल ने आज चाडी से अपनी सभा की शुरुआत की उसके बाद पुनासर, ओमपुरा, बापिणी रायमलवाड़ा, पड़ासला, मतोड़ा, नोसर, पल्ली, लोहावट, रामदेवनगर, चामू, चांदसमा दासनिया, सुवालिया व जाटी भांडु आदि स्थानों पर जन सम्पर्क सभाओं को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.