जोधपुर. शहर में गुरुवार को राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय लोक महोत्सव (रिफ 2022) के 13वें संस्करण की शुरुआत (Jodhpur RIFF begins) हुई. पहले दिन गुरुवार को रिफ का आगाज वीर दुर्गादास मेमोरियल पार्क मसूरिया पहाड़ी पर लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ किया गया. साथ ही यहां बाल मेले का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र पहुंचे. इस दौरान लोक नृत्य के साथ बहुरूपिया शैली, घूमर, कच्छी घोड़ी का प्रदर्शन किया गया.
रिफ के निदेशक दिव्य भाटिया ने बताया कि फेस्टिवल में विश्व के कई नामचीन संगीतकार व (Programs in Jodhpur RIFF 2022) कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस तरह के आयोजन से स्कूली बच्चों को सीधे अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता है. देर शाम को जसवंत थड़ा पर कलाकारों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मनमोह लिया. रिफ में अगले चार दिनों तक राजस्थानी कलाकारों के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय कलाकर भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. वहीं रिफ में पहली बार मॉरीशस के कलाकार भी शामिल हुए हैं.
अगले चार दिन जमेगा रंग : मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट व जयपुर विरासत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय रिफ में देश-विदेश के 300 कलाकार प्रस्तुति देंगे. (Cultural Programs in Jodhpur RIFF) इसके अलावा मेन स्टेज के तहत कोर्ट यार्ड में देर रात तक श्रोता देशी-विदेशी संगीत कलाकारों की जुगलबंदी का आनंद ले सकेंगे. इस बार आयरिश कलाकारों के साथ राजस्थानी और ट्राइबल कलाकारों की ट्रिपल जुगलबंदी पहली बार नजर आएगी.